ETV Bharat / city

Khatu Shyam Mela 2022: 6 से 15 मार्च तक लगेगा खाटूश्याम मेला, रींगस में चेक होगा वैक्सीनेशन स्टेटस... 3 हजार पुलिसकर्मी करेंगे सुरक्षा

बाबा श्याम वार्षिक लक्खी मेला अगले महीने 6 से 15 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. मेले की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक (Meeting for Khatu Shyam Mela arrangements) में बताया गया कि इस दौरान श्रद्धालुओं को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना अनिवार्य होगा. मेले के दौरान भजन संध्या, डीजे, भंडारों पर रोक रहेगी. स्वयसेवी संस्थाओं की ओर से केवल पेय पदार्थ वितरित किये जा सकेंगे.

Khatu Shyam Mela 2022
6 से 15 मार्च तक खाटूश्याम मेला
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 11:07 PM IST

सीकर. बाबा श्याम वार्षिक लक्खी मेला का 6 से 15 मार्च तक आयोजन होगा. इसकी तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में खाटूश्यामजी स्थित मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिला कलेक्टर ने कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से मेला संपन्न करवाने के निर्देश दिए. सभी श्रद्धालुओं को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना अनिवार्य (Vaccination mandatory in Khatu Shyam Mela) होगा. जो श्रद्धालु खाटू नगरी में धर्मशालाओं में रुकेंगे, उनके लिए RTPCR की रिपोर्ट भी अनिवार्य होगी.

बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि सड़क मार्ग में गहरें गढ्ढे हैं, उन्हे पीडब्ल्यूडी शीघ्र सही करवाए. मेले के दौरान अस्थायी दुकानें नहीं लगेंगी तथा श्याम कुंड को भी मेला अवधि मे बंद रखा जाएगा. इसके अलावा बाबा श्याम के मेले में भजन संध्या, डीजे, भंडारों पर रोक रहेगी. स्वयसेवी संस्थाओं द्वारा केवल पेय पदार्थ वितरित किये जा सकेंगे. बैठक में बताया गया कि श्रद्धालुओं को वैक्सीन की दोनों डोज की रिपोर्ट रींगस में चेक की जाएगी. इसके साथ ही जिन धर्मशालाओं में श्रद्धालु रुकेंगे, उनकी लगातार जांच नगर पालिका द्वारा की जाएगी.

पढ़ें: खाटू लक्खी मेला संपन्न: ​​द्वादशी पर बाबा से बिछड़ने की घड़ी आई तो भावुक हुए भक्त

एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मेला ग्राउंड में स्थित दुकानें भीड़ का दबाव बढ़ने के कारण आपातकालीन स्थिति में बंद कर दी जाएंगी. मेले में तीन हजार पुलिकर्मियों का जाप्ता रहेगा. मेले के दौरान बैरिकेडिंग, लाइट सहित अन्य व्यवस्था श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा की जाएगी. मेले के दौरान पार्किंग निशुल्क रहेगी. धर्मशाला में प्रशासन के लिए 10 प्रतिशत कमरे आरक्षित रहेंगे. इसके अलावा दूध की व्यवस्था देखने के लिए डेयरी के 15 बूथ लगाए जाएंगे.

पढ़ें: सीकर: कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के बाद खाटूश्यामजी में भक्त उत्साहित, मंदिर कमेटी 20 जनवरी को जारी करेगी नई गाइडलाइंस

बैठक में बताया गया कि जलदाय विभाग पानी की व्यवस्था करेगा और चिकित्सा विभाग 18 कैंप लगाएगा. इनमें 11 कैंप खाटूश्यामजी में तथा सात कैंप रींगस में लगाए जाएंगे और आपातकालीन स्थिति के लिये 12 एंबुलेंस की व्यवस्था रखी जाएगी. मंदिर कमेटी द्वारा दो बड़ी व दो छोटी अग्निशमन की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही गाड़ियां उठाने के लिए दस क्रेनों की व्यवस्था की जाएगी. बैठक में बताया गया कि बाबा श्याम की रथ यात्रा संक्षिप्त रखी जाएगी. इस दौरान नगरपालिका को निर्देशित किया गया कि आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाए तथा गौशाला को पाबंद किया जाएगा.

बैठक के दौरान स्थानीय व्यापारियों ने कोरोना को देखते हुए मेला आयोजित नहीं करने की मांग की. व्यापारी वर्ग ने कहा कि गत वर्ष मेला सम्पन्न होते ही द्वादशी के बाद मंदिर बंद कर दिया गया था. जिसके चलते व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था. इस बार ऐसी स्थिति नहीं हो, इसके लिए मेले के दौरान मंदिर बंद रखा जाए या मेले के बाद भी बाजार खुला रखा जाए. बैठक में एडिशनल एसपी रतन लाल भार्गव, एडीएम धारासिंह मीणा, डीवाईएसपी सुरेन्द्र सिंह, उपखंड अधिकारी राजेश मीणा, तहसीलदार विपूल चौधरी, ईओ विशाल यादव, सीएमएचओ अजय चौधरी, एईएन अश्वनी कुमार मीणा, बीसीएमओ अश्वनी कुमार स्वामी, श्री श्याम मंदिर कमेटी के संरक्षक प्रताप सिंह चौहान, व्यवस्थापक सन्तोष शर्मा, रोहित शर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

पढ़ें: खाटू मंदिर परिसर में पुनर्निर्माण के नाम पर तोड़फोड़, देवस्थान विभाग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

माघ एकादशी के रहेगा मंदिर बंद-बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला अगले माह फाल्गुन में भरेगा. इससे पूर्व 12 फरवरी को माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी भी आएगी. इस दौरान मंदिर बंद रखा जायेगा तथा द्वादशी व रविवार को भी श्याम मंदिर बंद रहेगा.

सीकर. बाबा श्याम वार्षिक लक्खी मेला का 6 से 15 मार्च तक आयोजन होगा. इसकी तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता में खाटूश्यामजी स्थित मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिला कलेक्टर ने कोरोना गाइडलाइन के हिसाब से मेला संपन्न करवाने के निर्देश दिए. सभी श्रद्धालुओं को वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना अनिवार्य (Vaccination mandatory in Khatu Shyam Mela) होगा. जो श्रद्धालु खाटू नगरी में धर्मशालाओं में रुकेंगे, उनके लिए RTPCR की रिपोर्ट भी अनिवार्य होगी.

बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि सड़क मार्ग में गहरें गढ्ढे हैं, उन्हे पीडब्ल्यूडी शीघ्र सही करवाए. मेले के दौरान अस्थायी दुकानें नहीं लगेंगी तथा श्याम कुंड को भी मेला अवधि मे बंद रखा जाएगा. इसके अलावा बाबा श्याम के मेले में भजन संध्या, डीजे, भंडारों पर रोक रहेगी. स्वयसेवी संस्थाओं द्वारा केवल पेय पदार्थ वितरित किये जा सकेंगे. बैठक में बताया गया कि श्रद्धालुओं को वैक्सीन की दोनों डोज की रिपोर्ट रींगस में चेक की जाएगी. इसके साथ ही जिन धर्मशालाओं में श्रद्धालु रुकेंगे, उनकी लगातार जांच नगर पालिका द्वारा की जाएगी.

पढ़ें: खाटू लक्खी मेला संपन्न: ​​द्वादशी पर बाबा से बिछड़ने की घड़ी आई तो भावुक हुए भक्त

एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मेला ग्राउंड में स्थित दुकानें भीड़ का दबाव बढ़ने के कारण आपातकालीन स्थिति में बंद कर दी जाएंगी. मेले में तीन हजार पुलिकर्मियों का जाप्ता रहेगा. मेले के दौरान बैरिकेडिंग, लाइट सहित अन्य व्यवस्था श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा की जाएगी. मेले के दौरान पार्किंग निशुल्क रहेगी. धर्मशाला में प्रशासन के लिए 10 प्रतिशत कमरे आरक्षित रहेंगे. इसके अलावा दूध की व्यवस्था देखने के लिए डेयरी के 15 बूथ लगाए जाएंगे.

पढ़ें: सीकर: कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत के बाद खाटूश्यामजी में भक्त उत्साहित, मंदिर कमेटी 20 जनवरी को जारी करेगी नई गाइडलाइंस

बैठक में बताया गया कि जलदाय विभाग पानी की व्यवस्था करेगा और चिकित्सा विभाग 18 कैंप लगाएगा. इनमें 11 कैंप खाटूश्यामजी में तथा सात कैंप रींगस में लगाए जाएंगे और आपातकालीन स्थिति के लिये 12 एंबुलेंस की व्यवस्था रखी जाएगी. मंदिर कमेटी द्वारा दो बड़ी व दो छोटी अग्निशमन की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही गाड़ियां उठाने के लिए दस क्रेनों की व्यवस्था की जाएगी. बैठक में बताया गया कि बाबा श्याम की रथ यात्रा संक्षिप्त रखी जाएगी. इस दौरान नगरपालिका को निर्देशित किया गया कि आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में भेजा जाए तथा गौशाला को पाबंद किया जाएगा.

बैठक के दौरान स्थानीय व्यापारियों ने कोरोना को देखते हुए मेला आयोजित नहीं करने की मांग की. व्यापारी वर्ग ने कहा कि गत वर्ष मेला सम्पन्न होते ही द्वादशी के बाद मंदिर बंद कर दिया गया था. जिसके चलते व्यापारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था. इस बार ऐसी स्थिति नहीं हो, इसके लिए मेले के दौरान मंदिर बंद रखा जाए या मेले के बाद भी बाजार खुला रखा जाए. बैठक में एडिशनल एसपी रतन लाल भार्गव, एडीएम धारासिंह मीणा, डीवाईएसपी सुरेन्द्र सिंह, उपखंड अधिकारी राजेश मीणा, तहसीलदार विपूल चौधरी, ईओ विशाल यादव, सीएमएचओ अजय चौधरी, एईएन अश्वनी कुमार मीणा, बीसीएमओ अश्वनी कुमार स्वामी, श्री श्याम मंदिर कमेटी के संरक्षक प्रताप सिंह चौहान, व्यवस्थापक सन्तोष शर्मा, रोहित शर्मा सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

पढ़ें: खाटू मंदिर परिसर में पुनर्निर्माण के नाम पर तोड़फोड़, देवस्थान विभाग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

माघ एकादशी के रहेगा मंदिर बंद-बाबा श्याम का वार्षिक लक्खी मेला अगले माह फाल्गुन में भरेगा. इससे पूर्व 12 फरवरी को माघ शुक्ल पक्ष की एकादशी भी आएगी. इस दौरान मंदिर बंद रखा जायेगा तथा द्वादशी व रविवार को भी श्याम मंदिर बंद रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.