सीकर. राज्य सरकार का 2 साल का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में सीकर में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और उप सचेतक महेंद्र चौधरी ने अधिकारियों की बैठक ली और सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान इन्होंने प्रेस वार्ता में सरकार की योजनाओं का बखान किया.
उप सचेतक महेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की मौजूदा सरकार ने 2 साल में सीकर जिले को कई अहम सौगातें दी है. उन्होंने कहा कि सीकर में 4 नए कॉलेज इस साल शुरू किए गए हैं और इसके साथ-साथ दो आयुर्वेद अस्पताल स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कुंभाराम लिफ्ट कैनाल का पानी भी जल्द ही लोगों तक पहुंचेगा, इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
पढ़ें- जैसलमेर: जिला कलेक्टर लोक कलाकारों के 'सीधे संवाद कार्यक्रम' हुए शामिल...कही ये बात
उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि बिलों को लेकर कहा कि केंद्र सरकार किसानों का इम्तिहान ले रही है. उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पिछले कार्यकाल में सीकर को शेखावाटी विश्वविद्यालय की सौगात दी गई थी और इस बार भी सीकर के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा में रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं और उनका लाभ दिया जाए.