सीकर. कोरोना वायरस से निपटने और बरसात के सीजन में अतिवृष्टि को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को सीकर में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए समुचित प्रयास से किए जाएं. इसके साथ ही बरसात के सीजन में अतिवृष्टि से निपटने के लिए भी योजना के साथ काम करें.
सीकर के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बैठक में कुछ अहम फैसले किए गए हैं. सीकर के जिला अस्पताल को कोरोनावायरस से मुक्त किया जाएगा. यहां पर पहले की तरह अन्य सभी बीमारियों का इलाज किया जाएगा जिससे लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि जिले में काफी लोग गए कोरोना वायरस से पॉजिटिव आने के बाद होम क्वॉरेंटाइन की मांग करते हैं, लेकिन अब तक यह व्यवस्था नहीं की गई थी.
पढ़ेंः PCC अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सीकर पहुंचे गोविंद सिंह डोटासरा
अब यह फैसला लिया गया है कि लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर कहीं भी व्यवस्थाओं की कमी है तो बजट की व्यवस्था कर उसे दुरुस्त किया जाए. उन्होंने कृषि अधिकारियों से भी टिड्डी दलों को लेकर फीडबैक लिया. इसके अलावा कई जगह बाजार बंद करवाने को लेकर भी लोगों ने शिकायत की थी इस पर अधिकारियों ने कहा कि इसे बहुत ज्यादा लंबे समय के लिए नहीं कर रहे हैं. केवल दो-तीन दिन तक सख्ती की जा रही है.