सीकर. उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने शुक्रवार को लोहारू सीकर रींगस रेल खंड और रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा- निर्देश दिए. इसके साथ ही महाप्रबंधक ने सीकर से नई ट्रेनों के संचालन की जल्द ही घोषणा करने की बात कही.
वहीं प्रकाश ने कहा कि जिले के लोगों की सबसे बड़ी मांग है कि सुबह जयपुर के लिए ट्रेन नहीं है. जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही यहां से सुबह जयपुर के लिए रोज ट्रेन चलाई जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीकर से दिल्ली के लिए भी नियमित ट्रेन नहीं है. इसको लेकर भी दिल्ली रेल खंड के साथ बातचीत जारी है. वहीं जल्द ही नियमित ट्रेन की घोषणा की जा सकती है.
पढ़ेंः कांग्रेस सरकार ने बालिका शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिएः गोविंद सिंह डोटासरा
सीकर में नवलगढ़ पुलिया पर फुट ओवरब्रिज बनाने की बात पर भी उन्होंने सहमति दी. इसके अलावा उन्होंने रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाएं देखी और अधिकारियों को निर्देश दिए. सीकर में आने वाले कोचिंग छात्रों के लिए स्पेशल ट्रेन की मांग पर उन्होंने कहा कि रेलवे का फोकस सबसे ज्यादा माल परिवहन पर है, क्योंकि कोचिंग छात्र लोकल चलते हैं. वहीं उन्होंने कहा कि ज्यादातर छात्र बिना टिकट यात्रा करते हैं.