सीकर. कुख्यात गैंगस्टर अनिल उर्फ पांड्या ने खुद के फेसबुक पेज पर लिखा है कि 'पिछले दो साल में मैंने कोई अपराध नहीं किया है, मैं अपराध की दुनिया से बाहर आना चाहता हूं. दो साल पहले जेल से छूटने के बाद अभी तक कोई अपराध नहीं किया है, मैं अब सुधरना चाहता हूं और मेरे साथ हमेशा अन्याय हुआ है.'
गैंगस्टर ने आगे लिखा है कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच करें और मुझे फिर से अपराधी बनाने की कोशिश न करे. अनिल उर्फ पांड्या ने तीन दिन पहले एक मुकदमे में नाम आने के बाद सोशल मीडिया पर यह पोस्ट डाली है. उसने यह भी लिखा है कि मेरा इस मुकदमे से कोई लेना-देना नहीं है.
यह भी पढ़ें: सुरक्षा में सेंध! पपला को ले जा रही पुलिस के घेरे में घुसी हरियाणों के बदमाशों की 3 गाड़ियां, फिर...
क्या था मामला?
तीन दिन पहले सीकर की फतेहपुर थाना पुलिस ने बैजनाथ की ढाणी के रहने वाले संजय मिल को गिरफ्तार किया था. उसके कब्जे से पुलिस ने हथियार बरामद किए थे और उसने पुलिस पूछताछ में यह कबूला था कि उसे यह हथियार गैंगस्टर अनिल पांड्या ने उपलब्ध करवाए थे. इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर अनिल पांड्या को भी मामले में नामजद किया था.