ETV Bharat / city

कानून का खौफ! गैंगस्टर ने मुकदमे में नाम आने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा 'मैं अपराध से...' - Sikar News

एक वक्त था, जब शेखावाटी के गैंगस्टर खुद के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने और उसके बाद अखबार में फोटो सपने को अपनी शान समझते थे. लेकिन अब जेल और कानून का ऐसा खौफ है कि यही गैंगस्टर अपराध की दुनिया को छोड़कर बाहर आना चाहते हैं. खुद एक गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर यह बात लिखी है. गैंगस्टर के खुद के नाम से बनाए गए फेसबुक आईडी पर यह लिखा गया है.

सीकर में क्राइम  गैंगस्टर  गैंगस्टरने सोशल मीडिया पर लिखा  कानून का खौफ  Fear of law  Gangster wrote on social media  Gangster  Crime in Sikar  Sikar News
सीकर का गैंगस्टर अनिल...
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 11:22 AM IST

सीकर. कुख्यात गैंगस्टर अनिल उर्फ पांड्या ने खुद के फेसबुक पेज पर लिखा है कि 'पिछले दो साल में मैंने कोई अपराध नहीं किया है, मैं अपराध की दुनिया से बाहर आना चाहता हूं. दो साल पहले जेल से छूटने के बाद अभी तक कोई अपराध नहीं किया है, मैं अब सुधरना चाहता हूं और मेरे साथ हमेशा अन्याय हुआ है.'

सीकर में क्राइम  गैंगस्टर  गैंगस्टरने सोशल मीडिया पर लिखा  कानून का खौफ  Fear of law  Gangster wrote on social media  Gangster  Crime in Sikar  Sikar News
सोशल मीडिया पर लिखा...

गैंगस्टर ने आगे लिखा है कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच करें और मुझे फिर से अपराधी बनाने की कोशिश न करे. अनिल उर्फ पांड्या ने तीन दिन पहले एक मुकदमे में नाम आने के बाद सोशल मीडिया पर यह पोस्ट डाली है. उसने यह भी लिखा है कि मेरा इस मुकदमे से कोई लेना-देना नहीं है.

यह भी पढ़ें: सुरक्षा में सेंध! पपला को ले जा रही पुलिस के घेरे में घुसी हरियाणों के बदमाशों की 3 गाड़ियां, फिर...

क्या था मामला?

तीन दिन पहले सीकर की फतेहपुर थाना पुलिस ने बैजनाथ की ढाणी के रहने वाले संजय मिल को गिरफ्तार किया था. उसके कब्जे से पुलिस ने हथियार बरामद किए थे और उसने पुलिस पूछताछ में यह कबूला था कि उसे यह हथियार गैंगस्टर अनिल पांड्या ने उपलब्ध करवाए थे. इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर अनिल पांड्या को भी मामले में नामजद किया था.

सीकर. कुख्यात गैंगस्टर अनिल उर्फ पांड्या ने खुद के फेसबुक पेज पर लिखा है कि 'पिछले दो साल में मैंने कोई अपराध नहीं किया है, मैं अपराध की दुनिया से बाहर आना चाहता हूं. दो साल पहले जेल से छूटने के बाद अभी तक कोई अपराध नहीं किया है, मैं अब सुधरना चाहता हूं और मेरे साथ हमेशा अन्याय हुआ है.'

सीकर में क्राइम  गैंगस्टर  गैंगस्टरने सोशल मीडिया पर लिखा  कानून का खौफ  Fear of law  Gangster wrote on social media  Gangster  Crime in Sikar  Sikar News
सोशल मीडिया पर लिखा...

गैंगस्टर ने आगे लिखा है कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच करें और मुझे फिर से अपराधी बनाने की कोशिश न करे. अनिल उर्फ पांड्या ने तीन दिन पहले एक मुकदमे में नाम आने के बाद सोशल मीडिया पर यह पोस्ट डाली है. उसने यह भी लिखा है कि मेरा इस मुकदमे से कोई लेना-देना नहीं है.

यह भी पढ़ें: सुरक्षा में सेंध! पपला को ले जा रही पुलिस के घेरे में घुसी हरियाणों के बदमाशों की 3 गाड़ियां, फिर...

क्या था मामला?

तीन दिन पहले सीकर की फतेहपुर थाना पुलिस ने बैजनाथ की ढाणी के रहने वाले संजय मिल को गिरफ्तार किया था. उसके कब्जे से पुलिस ने हथियार बरामद किए थे और उसने पुलिस पूछताछ में यह कबूला था कि उसे यह हथियार गैंगस्टर अनिल पांड्या ने उपलब्ध करवाए थे. इसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर अनिल पांड्या को भी मामले में नामजद किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.