सीकर. जिले में लगातार बड़ी वारदातें कर रहे चोरों ने एक और बड़ी चोरी को अंजाम दिया है. चोरों ने इस बार पूर्व उप जिला प्रमुख संतोष काबरा के घर को निशाना बनाया. काबरा का परिवार शुक्रवार दोपहर में गांव गया था और शनिवार शाम को उन्हें चोरी की वारदात का पता चला.
पढ़ें- भिवाड़ी में महिला ने लगाया मौत को गले, घटना CCTV में कैद
जानकारी के मुताबिक पूर्व उप जिला प्रमुख संतोष काबरा सीकर शहर के अंबेडकर सर्किल के पास इंदिरा कॉलोनी में रहते हैं. शुक्रवार उनका परिवार उनके गांव धोद गया था. पीछे से चोरों ने घर के ताले तोड़कर नगदी और जेवरात पार कर लिए. शनिवार शाम को संतोष काबरा को पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे होने की सूचना दी.
मकान मालिक काबरा मौके पर पहुंचे तो घर के सभी ताले टूटे हुए थे और पूरा सामान अस्त-व्यस्त मिला. इस पर उन्होंने उद्योग नगर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर थानाधिकारी वीरेंद्र शर्मा जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस ने डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया.
पढ़ें- कोटा एसीबी ने निलंबित एसीपी आस मोहम्मद को मजिस्ट्रेट के घर पेश किया, 26 अगस्त तक मिली रिमांड
25 लाख का माल हुआ चोरी
पूर्व उप जिला प्रमुख संतोष काबरा ने बताया कि उनके घर से चोरों ने करीब 25 लाख रुपए का माल पार किया है. लेकिन पुलिस कुछ भी बताने से हाथ खींच रही है. पुलिस का कहना है कि अभी आकलन कर रहे हैं कि कितने रुपए की चोरी हुई है.