ETV Bharat / city

सीकर में लगातार दूसरे दिन छाया रहा कोहरा, तापमान में 4.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट

सीकर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा. साथ ही तापमान में गिरावट भी जारी है. एक ही दिन में 4.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित हुआ है. लेकिन, कोहरा फसलों के लिए फायदेमंद होता है.

Sikar Weather News,  सीकर में कोहरा
सीकर में छाया कोहरा, तापमान में भी गिरावट
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 9:28 AM IST

सीकर. जिले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा और इसकी वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ. इसके साथ ही तापमान में गिरावट भी जारी है और सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है. कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित हुआ है. खास तौर पर लंबी दूरी की रोडवेज बसें देरी से चल रही है. हालांकि, लगातार कोहरा छाए रहने की वजह से फसलों को फायदा हो रहा है.

पढ़ें: निकाय चुनाव 2021 : नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 9,930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में...50 निर्विरोध निर्वाचित

सीकर के फतेहपुर मौसम केंद्र पर बुधवार सुबह का तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक दिन पहले मंगलवार सुबह तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस था. यानी कि एक ही दिन में 4.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. इसके साथ ही लगातार दूसरे दिन जिले भर में घना कोहरा छाया रहा. इसकी वजह से ठिठुरन भी बढ़ी है.

पढ़ें: डेजर्ट नाइट-21: राफेल की गरज से गुंजेगा आसमान, जोधपुर एयरबेस पहुंची फ्रांस की वायुसेना

बता दें कि कोहरा फसलों के लिए फायदेमंद होता है, क्योंकि इसकी वजह से नमी बनी रहती है और सिंचाई की जरूरत कम होती है. इसके अलावा लंबे समय तक नमी बनी रहने की वजह से कीट रोग भी नहीं पनपते हैं. साथ ही वायुमंडल से नाइट्रोजन भी कोहरे के साथ खेतों में गिरती है और फसलों को फायदा होता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन फिर से शीतलहर चल सकती है और लगातार कोहरा भी जारी रहेगा.

सीकर. जिले में बुधवार को लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा और इसकी वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ. इसके साथ ही तापमान में गिरावट भी जारी है और सर्दी का असर लगातार बढ़ रहा है. कोहरे की वजह से यातायात प्रभावित हुआ है. खास तौर पर लंबी दूरी की रोडवेज बसें देरी से चल रही है. हालांकि, लगातार कोहरा छाए रहने की वजह से फसलों को फायदा हो रहा है.

पढ़ें: निकाय चुनाव 2021 : नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 9,930 उम्मीदवार चुनावी मैदान में...50 निर्विरोध निर्वाचित

सीकर के फतेहपुर मौसम केंद्र पर बुधवार सुबह का तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. एक दिन पहले मंगलवार सुबह तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस था. यानी कि एक ही दिन में 4.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. इसके साथ ही लगातार दूसरे दिन जिले भर में घना कोहरा छाया रहा. इसकी वजह से ठिठुरन भी बढ़ी है.

पढ़ें: डेजर्ट नाइट-21: राफेल की गरज से गुंजेगा आसमान, जोधपुर एयरबेस पहुंची फ्रांस की वायुसेना

बता दें कि कोहरा फसलों के लिए फायदेमंद होता है, क्योंकि इसकी वजह से नमी बनी रहती है और सिंचाई की जरूरत कम होती है. इसके अलावा लंबे समय तक नमी बनी रहने की वजह से कीट रोग भी नहीं पनपते हैं. साथ ही वायुमंडल से नाइट्रोजन भी कोहरे के साथ खेतों में गिरती है और फसलों को फायदा होता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन फिर से शीतलहर चल सकती है और लगातार कोहरा भी जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.