फतेहपुर (सीकर). जिले के रामगढ़ शेखावाटी थानान्तर्गत एन एच 52 पर रूकनसर के पास ट्रक का टायर फटने से ट्रक में आग लग गई. आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई. रामगढ़ थानाधिकारी उमाशंकर ने बताया कि गुरुवार सुबह रूकनसर के पास सीमेंट से भरे ट्रक का एक टायर फटने से उसमें आग लग गई.
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर बिग्रेड सूचना मिलते ही समय पर पहुंची और करीब आधे घण्टे में ही आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
बता दें कि ट्रक में सीमेंट भरी हुई थी जो कि चित्तौड़गढ़ से हिसार जा रही थी. अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रक में क्षमता से अधिक माल भरा होने के कारण टायर घर्षण को सह नहीं पाया और फट गया. जिससे ट्रक में आग लग गई.
कोटा: इटावा में ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, एक युवक की मौत 2 घायल
इटावा (कोटा). सुल्तानपुर थाना एरिया के कोटा-इटावा राजमार्ग पर मोरपा गांव की ओर जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बुधवार देर रात असंतुलित होकर पलट गई. ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से उसमें सवार एक 22 साल के युवक की मौत हो गई. वहीं चालक और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
घायलों को सुल्तानपुर चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जहां से उपचार के बाद दोनों को कोटा रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतक का शव सुल्तानपुर की मोर्चरी में रखवाया गया है. सुल्तानपुर पुलिस के अनुसार 22 साल का युवक भंवरलाल भील सनिजा बावड़ी गांव का निवासी था, जिसकी हादसे में मौके पर मौत हो गई है. उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढ़ेंः स्पेशल: साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत करें थाने में शिकायत, पुलिस दिला सकती है ठगी गई राशि वापस
वहीं इटावा थाना क्षेत्र के गणेशगंज के पास दो बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें बाइक सवार 2 व्यक्ति गंभीर घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए इटावा अस्पताल लाया गया. जहां से दोनों की हालत नाजुक होने पर कोटा रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान 1 व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. इटावा पुलिस के अनुसार मृतक भवानी शंकर विनायका गांव का निवासी था, जिसका शव कोटा एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.