सीकर. 26 जनवरी को दिल्ली में प्रस्तावित किसानों की ट्रैक्टर परेड के समर्थन में सीकर में किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली. किसानों ने कहा कि यह दिल्ली की रैली की रिहर्सल की गई है. अब यहां से काफी संख्या में किसान दिल्ली कूच करेंगे.
अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले किसानों के ट्रैक्टर काफी संख्या में रामु का बास तिराहे पर जमा हुई है. उसके बाद शहर के विभिन्न मार्गों से रैली निकाली. किसान नेताओं ने कहा कि इतने लंबे समय से आंदोलन चल रहा है और किसान दिल्ली को घेर कर बैठे हैं. लेकिन, इसके बाद भी सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है. इसके लिए अब 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड प्रस्तावित है. इसी के समर्थन में सीकर में यह रैली निकाली गई है. इसके लिए किसान संगठन लगातार गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं और दिल्ली जाने का न्योता दे रहे हैं.
किसानों का कहना है कि दिल्ली की रैली में सीकर से 500 से ज्यादा ट्रैक्टर शामिल होंगे और जल्द ही यह सभी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. इससे पहले कई गांव में भी किसान सभा की ओर से ट्रैक्टर रैली निकाली जा चुकी है. सोमवार को किसानों ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा.