खण्डेला (सीकर). कांवट कस्बे में 40 साल पहले किसानों की भूमि में बनी बाइपास सड़क का मुआवजा अभी तक किसानों को नहीं मिला है. इससे आक्रोशित किसान, अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा देने की मांग को लेकर शनिवार को ढाणी लाम्बा की तन प्रीतमपुरी में सरपंच भोलाराम लाम्बा के नेतृत्व में प्रदर्शन किए.
किसानों ने बताया कि करीब 40 साल पहले उनकी भूमि से पीडब्ल्यूडी ने कांवट बाईपास का निर्माण करवाया था. कुछ सालों बाद ही सड़क को दोबारा से चौड़ी कर विभाग ने सड़क से खेतड़ी-जयपुर स्टेट हाइवे संख्या 13 भी इधर से निकाल दिया. इसी के चलते किसान मुआवजे की मांग को लेकर राजस्व और पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यालय में सालों से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सड़क बनने के 40 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला.
पढ़ें: जयपुरः पीएचईडी के ‘रेसवार्म‘ को मिला एप्रीसिएशन अवार्ड
किसानों ने जब इसकी शिकायत संपर्क पोर्टल पर की तो उन्हें जवाब मिला कि विभाग ने किसानों की भूमि अधिग्रहण की ही नहीं है. ऐसा जवाब सुनकर किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं और मजबूरन उन्हें प्रदर्शन करना पड़ रहा हैं. प्रदर्शन के दौरान किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया तो वो स्टेट हाइवे 13 को जाम कर प्रदर्शन करेंगे.