सीकर. भू माफियाओं की दादागिरी अब दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. इस पर राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानु खान बुधवाली ने बोर्ड की जमीन पर कब्जे को लेकर शनिवार को एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी जमीनों पर भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा है और यह सब बेशकीमती जमीने है, जिनकी कीमत करोड़ों की है. जिन लोगों ने हमारी जमीनों पर कब्जे कर रखा हैं, मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि वह अपने कब्जे खाली कर दें अन्यथा हमें जबरदस्ती करवाना पड़ेगा.
पढ़ें- सीकर: सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
दरअसल, सीकर जिले के रोल साहब सर गांव में पूर्व विधायक भंवरु खान की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे खानू खान ने कहा कि उनकी करोड़ों की जमीन भू माफियाओं ने कब्जे में कर रखी हैं. उन्होंने कहा कि हमने कब्जे हटाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन हम चाहते है कि लोग खुद ही कब्जा हटा ले. क्योंकि काफी जमीने हाईवे पर है और बेशकीमती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बोर्ड की तरफ से खुद के कोचिंग संस्थान और हॉस्टल शुरू किए जाएंगे, जिससे कि समाज के युवाओं को उसका फायदा मिल सके.