सीकर. देशभर में आज ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है. सरकार की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए धार्मिक स्थलों को बंद रखा गया है. इस वजह से लोगों ने घरों में ही ईद उल अजहा की नमाज अदा की. इस बार मस्जिदों में नमाज अदा नहीं की गई.
नमाज के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने देश में अमन चैन की दुआ मांगी और खास तौर पर कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए भी प्रार्थना की. लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने के लिए घरों में ही पहुंचे और खास बात यह रही कि इस बार लोगों ने गले मिलने से भी परहेज किया. दूर से ही ईद की मुबारकबाद दी गई.
पढ़ेंः सीकरः नेशनल हाइवे पर पहुंची सैकड़ों गायें, जाम की बनी स्थिति
सीकर में सभापति जीवन खान के घर भी बधाई देने वाले काफी लोग पहुंचे. यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग से ही बैठने की व्यवस्था की गई थी. मुस्लिम समाज के बुजुर्गों ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही इस बार ईद का त्योहार मनाया गया है.
पढ़ेंः कोटा: गाय से टकराकर युवक हुआ था जख्मी, इलाज के दौरान मौत
ईद की नमाज अदा करने के बाद दे घर-घर में कुर्बानी दी गई. सीकर जिले के ज्यादातर लोग कमाने के लिए खाड़ी देशों में जाते हैं और इस बार बहुत से लोग विदेश में होने के कारण है घर में ईद नहीं मना सके क्योंकि काफी देशों की विमान सेवा बंद है.