सीकर. जिले के जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने गुरुवार को जिला स्टेडियम का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. नगर परिषद के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे.
सीकर के जिला कलेक्टर अभिषेक चतुर्वेदी गुरुवार को स्टेडियम पहुंचे और उन्होंने यहां पर खिलाड़ियों से बातचीत की. खिलाड़ियों से स्टेडियम की सुविधाओं के बारे में पूछा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुविधाओं में सुधार किया जाए. उन्होंने स्टेडियम की साफ-सफाई को लेकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई और कहा कि स्टेडियम में किसी भी तरह की अव्यवस्था नहीं रहनी चाहिए.
पढ़ें- सरकार से बजट जारी होने के बाद भी विद्यार्थियों तक नहीं पहुंची छात्रवृत्ति, ये वजह आई सामने
उन्होंने जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि बिना मास्क स्टेडियम में कोई भी एंट्री नहीं करेगा. जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि अशोक कुमार ने बताया कि समय-समय पर अब स्टेडियम का निरीक्षण किया जाएगा. कलेक्टर ने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि 50 लाख की लागत से यहां पर जन सुविधाओं का निर्माण करवाया जाए.