ETV Bharat / city

खाटू मंदिर परिसर में पुनर्निर्माण के नाम पर तोड़फोड़, देवस्थान विभाग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब - राजस्थान की खबर

सीकर में खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के ऐतिहासिक मंदिर में पुनर्निर्माण के नाम पर कुछ दिनों पूर्व तोड़फोड़ की गई थी. ऐसे में अब यह मामला तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है. देवस्थान विभाग ने श्याम मंदिर कमेटी को नोटिस जारी किया है और तोड़फोड़ पर सवाल उठाए हैं.

Devsthan department asked for answer, देवस्थान विभाग ने मांगा जवाब
देवस्थान विभाग ने मांगा जवाब
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 6:16 PM IST

सीकर. जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के ऐतिहासिक मंदिर में पुनर्निर्माण के नाम पर की गई तोड़फोड़ पर अब देवस्थान विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है. विभाग ने श्याम मंदिर कमेटी को नोटिस जारी किया है और तोड़फोड़ पर सवाल उठाए हैं.

देवस्थान विभाग ने मांगा जवाब

इसके साथ ही अब यह मामला गरमाने लगा है, क्योंकि कमेटी ने बिना देवस्थान विभाग की अनुमति के ही तोड़फोड़ शुरू कर दी थी. जानकारी के मुताबिक बाबा श्याम के मंदिर में एक नया गेट निकालने के लिए और उसके साथ-साथ मंदिर के बाहर डोम बनाने के लिए तोड़फोड़ की गई थी.

पढ़ेंः जन जागरूकता अभियान: जालोर पुलिस ने निकाली वाहन रैली, बांटे मास्क

खाटू श्याम जी का ट्रस्ट देवस्थान विभाग के अधीन आता है, इसलिए देवस्थान विभाग ने अब इस मामले में नोटिस जारी किया है. विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि लाखों श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र को बिना अनुमति के इस वजह से छेड़छाड़ कर उसका मूल स्वरूप बिगाड़ा जा रहा है.

देवस्थान विभाग ने पुनर्निर्माण के सभी कार्यों पर ही सवाल उठाए हैं. विभाग ने पूछा है कि पुनर्निर्माण का नक्शा किस से अनुमोदित करवाया गया था. इसके साथ ही विभाग ने यह भी पूछा है कि प्रस्तावित निर्माण की योजना क्या है और इस पर कितना खर्च आएगा.

पढ़ेंः Corona Effect: छात्रों के सपनों पर लगा ग्रहण, नहीं होगा इस बार Campus Placement

विभाग ने जवाब मांगा है कि ट्रस्ट की ओर से बजट कब पारित किया गया था और इतना पैसा कहां से आएगा. इस पर मंदिर कमेटी ने केवल कलेक्टर के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि यहां केवल डोम बनाया जा रहा है. मूल स्वरूप में छेड़छाड़ नहीं की जा रही है, लेकिन देवस्थान विभाग ने दोबारा से नोटिस जारी किया है और पूरा जवाब देने की बात कही है. मंदिर कमेटी एक तरफ कलेक्टर के आदेश का हवाला दे रही है, वहीं दूसरी तरफ पहले से हाई कोर्ट का आदेश है कि कलेक्टर यहां दखल नहीं दे सकते.

सीकर. जिले के खाटूश्यामजी में बाबा श्याम के ऐतिहासिक मंदिर में पुनर्निर्माण के नाम पर की गई तोड़फोड़ पर अब देवस्थान विभाग ने कड़ा रुख अपनाया है. विभाग ने श्याम मंदिर कमेटी को नोटिस जारी किया है और तोड़फोड़ पर सवाल उठाए हैं.

देवस्थान विभाग ने मांगा जवाब

इसके साथ ही अब यह मामला गरमाने लगा है, क्योंकि कमेटी ने बिना देवस्थान विभाग की अनुमति के ही तोड़फोड़ शुरू कर दी थी. जानकारी के मुताबिक बाबा श्याम के मंदिर में एक नया गेट निकालने के लिए और उसके साथ-साथ मंदिर के बाहर डोम बनाने के लिए तोड़फोड़ की गई थी.

पढ़ेंः जन जागरूकता अभियान: जालोर पुलिस ने निकाली वाहन रैली, बांटे मास्क

खाटू श्याम जी का ट्रस्ट देवस्थान विभाग के अधीन आता है, इसलिए देवस्थान विभाग ने अब इस मामले में नोटिस जारी किया है. विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि लाखों श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र को बिना अनुमति के इस वजह से छेड़छाड़ कर उसका मूल स्वरूप बिगाड़ा जा रहा है.

देवस्थान विभाग ने पुनर्निर्माण के सभी कार्यों पर ही सवाल उठाए हैं. विभाग ने पूछा है कि पुनर्निर्माण का नक्शा किस से अनुमोदित करवाया गया था. इसके साथ ही विभाग ने यह भी पूछा है कि प्रस्तावित निर्माण की योजना क्या है और इस पर कितना खर्च आएगा.

पढ़ेंः Corona Effect: छात्रों के सपनों पर लगा ग्रहण, नहीं होगा इस बार Campus Placement

विभाग ने जवाब मांगा है कि ट्रस्ट की ओर से बजट कब पारित किया गया था और इतना पैसा कहां से आएगा. इस पर मंदिर कमेटी ने केवल कलेक्टर के आदेश का हवाला देते हुए कहा है कि यहां केवल डोम बनाया जा रहा है. मूल स्वरूप में छेड़छाड़ नहीं की जा रही है, लेकिन देवस्थान विभाग ने दोबारा से नोटिस जारी किया है और पूरा जवाब देने की बात कही है. मंदिर कमेटी एक तरफ कलेक्टर के आदेश का हवाला दे रही है, वहीं दूसरी तरफ पहले से हाई कोर्ट का आदेश है कि कलेक्टर यहां दखल नहीं दे सकते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.