नीमकाथाना(सीकर). राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज नीमकाथाना में एनसीसी प्रथम वर्ष का भर्ती शेड्यूल जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को छात्रों ने कॉलेज व एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया. उनकी मांग थी कि चालू सत्र में एनसीसी प्रथम वर्ष की भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है. जिससे छात्रों को एनसीसी में प्रवेश का अवसर नहीं मिल रहा.
वहीं कॉलेज प्रशासन की ओर से छात्रों को एनसीसी विड्रा करने की जानकारी दी जा रही है. इससे छात्रों में नाराजगी बढ़ गई है. इसी को लेकर छात्रों ने दो घंटे तक कॉलेज व एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया.
राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज में एनसीसी प्रथम वर्ष में भर्ती शेड्यूल जारी कराने की मांग को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद सैनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया. कॉलेज व एसडीएम कार्यालय पर नारेबाजी कर भर्ती नहीं होने पर विरोध जताया.
छात्रों की मांग हैं कि पांच हजार छात्र एनसीसी में भर्ती होने की उम्मीद पर कॉलेज में दाखिला लेते हैं. चालू सत्र में एनसीसी प्रथम वर्ष का भर्ती शेड्यूल जारी नहीं किया गया. कॉलेज प्रशासन को एनसीसी अधिकारियों ने नीमकाथाना से एनसीसी विड्रा करने की सूचना दी है. जिससे छात्रों में नाराजगी है. छात्रों का आरोप हैं कि निजी कॉलेजों से मिलीभगत कर सीकर जिले के सबसे पुराने कॉलेज से एनसीसी को बंद किया जा रहा है. एनसीसी भर्ती शेड्यूल जारी नहीं होने पर छात्रों ने बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है. प्रदर्शन में विजय माली, राकेश बढ़ाना, अभय जिलोवा, हवासिंह गुर्जर, प्रशांत जोशी, राहुल नायक आदि लोग शामिल हुए.
छात्रों ने निकाली विरोध रैली:
कॉलेज से एनसीसी विड्रा करने के मामले में गुस्साएं छात्रों ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम कार्यालय तक विरोध रैली निकाली. कॉलेज के सामने छात्रों ने रोड़ जाम करने का प्रयास भी किया. बाद में प्राचार्य को एनसीसी अधिकारियों व कॉलेज आयुक्तालय के नाम ज्ञापन दिया गया. रैली में शामिल छात्रों ने एनसीसी शुरू कराने के लिए जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने विधायक सुरेश मोदी के कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया.