सीकर. जिले के राधा किशन पूरा के पास रेलवे अंडरपास के पास गंदे कीचड़ के नाले में एक बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. इसकी सूचना किसी अज्ञात ने पुलिस को दी थी, कि एक बालक का शव गंदे नाले में पड़ा हुआ है. सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक राजेश आर्य सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और पुलिस ने जेसीबी मंगवा कर शव को गंदे पानी के नाले से बाहर निकाला.
शव मिलने की सूचना के बाद उद्योग नगर थाना एसआई कंचन एसआई बृजेश और शहर कोतवाल कन्हैयालाल सहित पुलिस जाब्ता और नगर परिषद के कर्मचारी आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से शव को बाहर निकलवाया.
पढ़ें- चौहटन: 10 साल के बेटे के साथ टैंक में कूदा पिता, पिता-पुत्र दोनों ने तोड़ा दम
पुलिस उपाधीक्षक राजेश आर्य ने बताया कि मृतक बालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव को मोर्चरी में रखवाया गया है, शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है. वहीं शव की शिनाख्त नहीं होने के कारण लाश को मोर्चरी में रखवाया गया है. शिनाख्त के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा.