सीकर. प्रदेश भर में बढ़ रहे कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच सीकर जिले से अभी तक राहत की खबर है. जिले में अभी तक कोरोनावायरस होने का मामला सामने नहीं आया है. जिले में प्रशासन पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार लोगों की सुरक्षा में लगी हुई हैं.
सीकर के सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 117 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 106 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है और सभी नेगेटिव आए हैं. 10 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है और एक पॉजिटिव मरीज जो पहले से जयपुर में भर्ती है, लेकिन वह सीकर नहीं आया था और विदेश से आते ही उसे जयपुर में भर्ती कर लिया गया था.
पढ़ेंः LOCKDOWN: हरिद्वार का इंतजार कर रहीं मृतकों की अस्थियां, परिजन भी परेशान
इस तरह जिले में अभी तक पॉजिटिव के सामने नहीं आया है. सीएमएचओ ने बताया कि सीकर जिले में अब तक 2 लाख 38 हजार 995 घरों का सर्वे किया जा चुका है. इस सर्वे के दौरान 1 करोड़ 28 लाख 908 लोगों को शामिल किया गया. जिले में अभी भी 8557 लोग होम आइसोलेशन में रखा गया है. इसके साथ-साथ 53 लोग संस्थागत आइसोलेशन में भर्ती हैं.