सीकर. रामपुरा गांव में शनिवार को एक बड़ा विवाद सामने आया. यह विवाद एक बिजली की लाइन लगाने के कारण हुआ. विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक महिला ने पुलिस के सामने ही पेड़ से लटककर खुदखुशी करने की कोशिश तक कर डाली. वहीं बिजली लाइन का विरोध कर रहे ग्रामीण महिलाएं और युवक एक सूखे पेड़ पर चढ़ गए और कूदने की धमकी देने लगे.
जानकारी के मुताबिक गांव में 6 साल पहले 33 केवी का जीएसएस स्वीकृत हुआ था. जिसके तहत बिजली लाइन डाली जानी थी लेकिन उस वक्त नहीं डाली गई और विवाद के चलते लंबे समय तक अटकी रही. ग्रामीणों का जो पक्ष विरोध कर रहा है, उनका कहना है कि जो शुरुआत में नक्शा बना था, उसके अनुसार लाइन नहीं डाली जा रही.
इसके बाद कुछ समय के लिए मामला कोर्ट में भी गया. लेकिन बाद में अब फिर से लाइन लगाने की कवायद शुरू हो गई है. शनिवार को बिजली निगम की टीम भारी पुलिस जाब्ते के साथ लाइन लगाने गई थी. टीम के वहां पहुंचते ही ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया.
बता दें कि जो परिवार सबसे ज्यादा विरोध कर रहा था, उनकी एक महिला तो दौड़कर खेजड़ी के पेड़ से लटकने लगी. पुलिस जाब्ते ने मुश्किल से उसे संभाला. इसके अलावा एक महिला और दो तीन युवक एक सूखे पेड़ पर चढ़ गए और वहां से कूदने की धमकी देने लगे. शाम तक अधिकारी समझाइश करते रहे लेकिन उन्होंने लाइन नहीं लगाने दी.