सीकर. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के कोरोना संक्रमित होने के बाद आरयूएचएस में भर्ती के दौरान भी निरीक्षण करने के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर पलटवार किया है. डोटासरा ने कहा कि भाजपा कोरोना के नाम पर भी राजनीति कर रही है, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए. अपने सीकर स्थित आवास पर मीडिया से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि चिकित्सा मंत्री ने पूरी गाइडलाइन की पालना के साथ ruhs में दौरा किया था और अपनी जिम्मेदारी निभाई थी.
इसके बाद भी भाजपा इस मामले में राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जिस तरह के आरोप लगा रहे हैं वह पूरी तरह गलत है. वह खुद भी नेगेटिव होने के बाद फिर से पॉजिटिव हो गए थे. इसलिए कोरोना का कोई भरोसा नहीं है.
यह भी पढ़ें: जोधपुर दौरे पर आए मंत्री धारीवाल में दिखा कोरोना का खौफ, पार्षदों से नहीं लिया ज्ञापन...वर्चुअली देने के लिए कहा
प्रदेश में स्कूलों को खोले जाने के सवाल पर डोटासरा ने कहा कि अभी तक सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं किया है और सभी पक्षों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा पहली जिम्मेदारी है. इसलिए संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के बाद ही स्कूल खोले जाएंगे. प्रदेश में उर्दू और अन्य भाषाओं को लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि 2 दिसंबर को बैठक बुलाई गई है और उसमें फैसला किया जाएगा