सीकर. सीकर नगर परिषद के उपसभापति पद पर भी कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया है. अब सभापति और उपसभापति दोनों ही पद कांग्रेस के खेमे में आ गई है. वहीं बुधवार को सभापति पद पर विजयी हुए जीवन खान ने पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं सहित कई लोगों ने उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया. वहीं दोपहर बाद उपसभापति पद के मतों की गिनती हुई जिसमें कांग्रेस के अशोक चौधरी को 46 वोट मिले तो भाजपा के मुकेश नायक को 18 वोट हासिल हुए, जबकि एक पार्षद ने मतदान नहीं किया.
जीवन खान ने कहा कि जनता ने कांग्रेस को जीत दिलाई है और मैं उसका सम्मान और स्वागत करते हुए आभार जताता हूं. उन्होंने कहा कि सीकर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. वहीं नवनिर्वाचित उपसभापति अशोक चौधरी ने भी कहा कि सीकर के विकास में नए आयाम स्थापित किए जाएंगे. इसके साथ ही कांग्रेस की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालते हुए पटाखे छोड़ लोगों में मिठाईयां बाटकर खुशियां मनाई.
पढ़ें- सीकर: जीवन खान फिर हो सकते हैं सभापति, दाखिल किया नामांकन
नाथद्वारा निकाय चुनाव में नगर पालिका उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा
वहीं, राजसमंद जिले के नाथद्वारा निकाय चुनाव के बाद बुधवार को हुए उपाध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी श्याम लाल गुर्जर 27 मत प्राप्त कर तीसरी बार अपना कब्जा जमा लिया है. इससे पहले वे दो बार उपाध्यक्ष पद पर रह चुके है. जीत की खबर आने के बाद कांग्रेसियों ने ढ़ोल-नगाड़ों के साथ बजाकर उनका फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया.
पढ़ें- सीकरः शहरी सरकार का सत्ता हस्तांतरण, पति ने पत्नी को सौंपी पालिकाध्यक्ष की कुर्सी
बता दें कि बुधवार को हुए उपाध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस के दो पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग की. कुल 40 वार्ड वाले नगर पालिका नाथद्वारा में कांग्रेस के श्याम लाल गुर्जर को 27 मत, भाजपा प्रत्याशी मोहम्मद शफी छिपा को 11 मत, एक मत नोटा और इसके साथ ही एक मत खारिज कर दिया गया.