ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: कांग्रेस राज्य सरकार के आसरे, BJP मोदी के भरोसे, दोनों को माकपा दे रही चुनौती

सीकर में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं दोनों पार्टियों के अलावा सीपीएम भी चुनाव में कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है.

author img

By

Published : Dec 30, 2019, 12:20 PM IST

Panchayat elections in Sikar, Congress about panchayat elections in sikar, सीकर में पंचायत चुनाव की तैयारियां
सीकर में पंचायत चुनाव की तैयारियां

सीकर. जिले में पंचायत चुनाव का दौर शुरू हो चुका है. वहीं जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग ने नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है, कि बहुत जल्द इनके चुनाव भी साथ ही होंगे.

सीकर में पंचायत चुनाव की तैयारियां

बता दें, कि जिले के पंचायत चुनाव में हमेशा कांग्रेस को बढ़त रही है, लेकिन भाजपा ने भी हमेशा कड़ी चुनौती दी है. पिछले चुनाव में प्रदेश में सरकार के चलते भाजपा ने कांग्रेस को जिला परिषद में पटखनी दी थी. लेकिन कांग्रेस और भाजपा के लिए यहां माकपा भी कड़ी चुनौती है. इसी वजह से चुनाव में ज्यादातर जगह त्रिकोणीय मुकाबले होने की संभावना है.

सीकर जिले की बात करें तो यहां पिछले चुनाव में जिला परिषद में भाजपा का बोर्ड बना था और एक बार निर्दलीय का बोर्ड बना. इससे पहले लगातार कांग्रेस का बोर्ड रहा है. लेकिन इसके बाद भी यहां भाजपा ने कांग्रेस को कड़ी चुनौती दी. हालांकि मौजूदा समय में जिले के आठों विधानसभा सीटों पर एक भी भाजपा का विधायक नहीं है. फिर भी भाजपा के दावे को कमजोर नहीं माना जा सकता.

ये पढ़ेंः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय दौरे पर आएंगे सांचौर, किसानों के लिए कर सकते है बड़ी घोषणा

लोकसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में मोदी लहर की वजह से भाजपा का आधार बढ़ा है. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी माकपा दोनों दलों के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है. पिछली बार भी जिला परिषद में 4 सीटें माकपा को मिली थी. इसके अलावा पंचायत समितियों में भी माकपा के सदस्य जीते थे.

स्थानीय मुद्दे गौण, केंद्र और राज्य सरकार पर टिकी उम्मीदें

पंचायत चुनाव की बात करें तो यहां स्थानीय मुद्दों की कोई चर्चा नहीं है. कांग्रेस जहां प्रदेश सरकार की 1 साल की उपलब्धियों पर चुनाव मैदान में जाने की बात कह रही है. वहीं भाजपा मोदी सरकार के भरोसे है. भाजपा का कहना है, कि केंद्र सरकार पंचायतों को पूरा बजट दे रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार नहीं भेज रही, जबकि कांग्रेस केंद्र पर अनदेखी का आरोप लगाकर नहीं थक रही.

ये पढ़ेंः गहलोत सरकार बच्चों की 'हत्यारी': गुलाबचंद कटारिया

यहां कांग्रेस और भाजपा में भी हो जाता है गठबंधन

सीकर जिले के धोद पंचायत समिति क्षेत्र में तो अनोखा गठबंधन बनता है. यहां हर बार माकपा को हराने के लिए कांग्रेस और भाजपा भी एक हो जाते हैं. इस इलाके में माकपा के सदस्य ज्यादा जीत कर आते हैं. लेकिन प्रधान बनाने के लिए कांग्रेस और भाजपा में गठबंधन होता है. पिछले चुनाव में कांग्रेस के सिंबल पर पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीतने वाले ओम प्रकाश झिगर को भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों ने मिलकर प्रधान बनाया.

सीकर. जिले में पंचायत चुनाव का दौर शुरू हो चुका है. वहीं जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग ने नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है, कि बहुत जल्द इनके चुनाव भी साथ ही होंगे.

सीकर में पंचायत चुनाव की तैयारियां

बता दें, कि जिले के पंचायत चुनाव में हमेशा कांग्रेस को बढ़त रही है, लेकिन भाजपा ने भी हमेशा कड़ी चुनौती दी है. पिछले चुनाव में प्रदेश में सरकार के चलते भाजपा ने कांग्रेस को जिला परिषद में पटखनी दी थी. लेकिन कांग्रेस और भाजपा के लिए यहां माकपा भी कड़ी चुनौती है. इसी वजह से चुनाव में ज्यादातर जगह त्रिकोणीय मुकाबले होने की संभावना है.

सीकर जिले की बात करें तो यहां पिछले चुनाव में जिला परिषद में भाजपा का बोर्ड बना था और एक बार निर्दलीय का बोर्ड बना. इससे पहले लगातार कांग्रेस का बोर्ड रहा है. लेकिन इसके बाद भी यहां भाजपा ने कांग्रेस को कड़ी चुनौती दी. हालांकि मौजूदा समय में जिले के आठों विधानसभा सीटों पर एक भी भाजपा का विधायक नहीं है. फिर भी भाजपा के दावे को कमजोर नहीं माना जा सकता.

ये पढ़ेंः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय दौरे पर आएंगे सांचौर, किसानों के लिए कर सकते है बड़ी घोषणा

लोकसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में मोदी लहर की वजह से भाजपा का आधार बढ़ा है. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी माकपा दोनों दलों के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है. पिछली बार भी जिला परिषद में 4 सीटें माकपा को मिली थी. इसके अलावा पंचायत समितियों में भी माकपा के सदस्य जीते थे.

स्थानीय मुद्दे गौण, केंद्र और राज्य सरकार पर टिकी उम्मीदें

पंचायत चुनाव की बात करें तो यहां स्थानीय मुद्दों की कोई चर्चा नहीं है. कांग्रेस जहां प्रदेश सरकार की 1 साल की उपलब्धियों पर चुनाव मैदान में जाने की बात कह रही है. वहीं भाजपा मोदी सरकार के भरोसे है. भाजपा का कहना है, कि केंद्र सरकार पंचायतों को पूरा बजट दे रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार नहीं भेज रही, जबकि कांग्रेस केंद्र पर अनदेखी का आरोप लगाकर नहीं थक रही.

ये पढ़ेंः गहलोत सरकार बच्चों की 'हत्यारी': गुलाबचंद कटारिया

यहां कांग्रेस और भाजपा में भी हो जाता है गठबंधन

सीकर जिले के धोद पंचायत समिति क्षेत्र में तो अनोखा गठबंधन बनता है. यहां हर बार माकपा को हराने के लिए कांग्रेस और भाजपा भी एक हो जाते हैं. इस इलाके में माकपा के सदस्य ज्यादा जीत कर आते हैं. लेकिन प्रधान बनाने के लिए कांग्रेस और भाजपा में गठबंधन होता है. पिछले चुनाव में कांग्रेस के सिंबल पर पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीतने वाले ओम प्रकाश झिगर को भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों ने मिलकर प्रधान बनाया.

Intro:सीकर
जिले में पंचायत चुनाव का दौर शुरू हो चुका है। हालांकि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग ने नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि बहुत जल्द इनके चुनाव भी साथ ही होंगे। सीकर जिले में पंचायत चुनाव में हालांकि कांग्रेस को बढ़त रही है लेकिन भाजपा ने भी हमेशा कड़ी चुनौती दी है। पिछले चुनाव में प्रदेश में सरकार के चलते भाजपा ने कांग्रेस को जिला परिषद में पटखनी दी थी। लेकिन कांग्रेस और भाजपा के लिए यहां माकपा भी कड़ी चुनौती है और इसी वजह से चुनाव में ज्यादातर जगह त्रिकोणीय मुकाबले होने की संभावना है।


Body:सीकर जिले की बात करें तो यहां पिछले चुनाव में जिला परिषद में भाजपा का बोर्ड बना था और एक बार निर्दलीय का बोर्ड बना इससे पहले लगातार कांग्रेस का बोर्ड रहा है। लेकिन इसके बाद भी यहां भाजपा ने कांग्रेस को कड़ी चुनौती दी। खाना की मौजूदा समय में जिले के आठों विधानसभा सीटों पर एक भी भाजपा का विधायक नहीं है फिर भी भाजपा के दावे को कमजोर नहीं माना जा सकता। लोकसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में मोदी लहर की वजह से भाजपा का आधार बढ़ा है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी माकपा दोनों दलों के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती है। पिछली बार भी जिला परिषद में 4 सीटें माकपा को मिली थी इसके अलावा पंचायत समितियों में भी माकपा के सदस्य जीते थे।

स्थानीय मुद्दे गौण केंद्र और राज्य सरकार पर टिकी उम्मीदें
पंचायत चुनाव की बात करें तो यहां स्थानीय मुद्दों की कोई चर्चा नहीं है कांग्रेस जहां प्रदेश सरकार की 1 साल की उपलब्धियों पर चुनाव मैदान में जाने की बात कह रही है तो वहीं भाजपा मोदी सरकार की भरोसे है। भाजपा का कहना है कि केंद्र सरकार पंचायतों को पूरा बजट दे रही है लेकिन कांग्रेस सरकार नहीं भेज रही जबकि कांग्रेस केंद्र पर अनदेखी का आरोप लगाकर नहीं थक रही।

यहां कांग्रेस और भाजपा में भी हो जाता है गठबंधन
सीकर जिले के धोद पंचायत समिति क्षेत्र में तो अनोखा गठबंधन बनता है यहां हर बार माकपा को हराने के लिए कांग्रेस और भाजपा भी एक हो जाते हैं। इस इलाके में माकपा के सदस्य ज्यादा जीत कर आते हैं लेकिन प्रधान बनाने के लिए कांग्रेस और भाजपा में गठबंधन होता है। पिछले चुनाव में कांग्रेस के सिंबल पर पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीतने वाले ओम प्रकाश झिगर को भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों ने मिलकर प्रधान बनाया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.