सीकर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर जिले के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के खोटिया गांव में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने फतेहपुर सालासर फतेहपुर बेसवा रोड का लोकार्पण किया. सीएम ने इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर के राजस्थान दौरे पर कहा कि वे बिना तैयारी ही आ गए (Gehlot targets Amit Shah) थे. जिन योजनाओं की वे बात कर रहे थे, उसके बाद हम अलग योजनाएं ले आए हैं. लगता है वे वसुंधरा राजे पर तंज कस रहे थे.
मुख्यमंत्री ने फतेहपुर में नेचर पार्क की आधारशिला रखी. इस दौरान अमित शाह के दौरे पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गृहमंत्री बिना तैयारी के आए थे. मुझे लगता है कि किसी ने उन्हें ब्रीफ भी नहीं किया था. उन्होंने कहा कि अमित शाह बिना तैयारी के बोल रहे थे. उन्हें योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं थी. जिन योजनाओं का जिक्र शाह कर रहे थे, उसके बाद तो हम अलग योजनाएं लेकर आए हैं. मुझे लगता है कि वसुंधरा राजे पर तंज कसने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री बोल रहे थे.
पढ़ें: अमित शाह का चश्मा ढाई लाख का, 80 हजार का मफलर, गहलोत ने किया पलटवार
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार आमजन के हित के लिए काम कर रही है. जब तक मेरे हाथ में कलम रहेगी गरीब के लिए काम करूंगा. उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना, ग्रामीण ओलंपिक और कई जन कल्याणकारी योजनाएं हमारी सरकार लेकर आई है. आज देश में कहा जा रहा है कि रेवड़ियां बांटी जा रही है. मैं इनको रेवड़ी नहीं मानता. इसे गरीब का कल्याण मानता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने पहली बार किसानों के लिए अलग बजट जारी किया है. हम युवाओं और छात्रों के लिए भी अलग से बजट जारी करेंगे. कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, विधायक राजेंद्र पारीक, सुरेश मोदी, वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे.