सीकर. जिले के महिला थाना के कांस्टेबल लक्ष्मीकांत की आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कांस्टेबल के सुसाइड नोट को आधार बनाकर परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग की है और शव उठाने से इंकार कर दिया. परिजनों ने कल्याण अस्पताल मोर्चरी के बाहर धरना शुरू कर दिया है, रात तक पुलिस अधिकारी परिजनों से समझाइश करते रहे लेकिन उन्होंने शव नहीं उठाया.
यह भी पढ़ें : रामेश्वर डूडी की बढ़ाई गई सुरक्षा, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश
क्या था मामला-
शनिवार रात को महिला थाने के कांस्टेबल लक्ष्मीकांत ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी, उसका एक सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर डाला गया था. जिसमें उसने अपने साथी पुलिसकर्मियों और महिला थाना अधिकारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. सुसाइड नोट के आधार पर परिजनों ने पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने से इंकार कर दिया.
पढ़ें- जयपुर के संदिग्ध इलाकों में 'ड्रोन' से की जा रही निगरानी
परिजनों और ग्रामीणों ने मोर्चरी के बाहर धरना शुरू कर दिया. दिनभर पुलिस के अधिकारी समझाइश करते रहे, लेकिन परिजन नहीं माने. इस मामले में परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने महिला थाना अधिकारी और पुलिसकर्मियों पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.