सीकर. जिले के श्री कल्याण राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ उद्घाटन समारोह के बाद से हुआ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में अब भारतीय जनता युवा मोर्चा ने कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. संगठन का आरोप है कि कॉलेज की प्राचार्य एक पार्टी विशेष के इशारे पर काम कर रही हैं.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रतन सैनी ने आरोप लगाया कि कल्याण कॉलेज के मुख्य दरवाजे का निर्माण भाजपा नेता और पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर ने अपने निजी खर्चे से करवाया था. लेकिन, कॉलेज प्राचार्य ने एक पार्टी विशेष के नेता और मंत्री को खुश करने के लिए यहां पर लगी पूर्व विधायक प्रेमसिंह बाजोर की नाम पट्टीका को ढकवा दिया.
पढ़ें- सरसों की खराब फसल लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक बलवीर सिंह लूथरा, गहलोत सरकार को घेरा
सैनी ने कहा कि पट्टी को कॉलेज प्राचार्य ने तिरपाल से बंद करवा दिया था. उन्होंने प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. गौरतलब है कि कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय में काफी दिन से छात्रसंघ अध्यक्ष रुचि चौधरी और प्राचार्य सुशीला नांदल के बीच विवाद चल रहा था. छात्रसंघ उद्घाटन समारोह के दौरान भी एबीवीपी ने इसको लेकर प्रदर्शन किया था.