सीकर. पंचायत चुनाव में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के भले ही अभी तक किसी भी चरण का मतदान नहीं हुआ है, लेकिन सीकर जिले में भाजपा के बड़े नेता प्रेम सिंह बाजोर अभी से अपने परिवार के सदस्य के जिला प्रमुख बनने की बात कह रहे. प्रेम सिंह बाजोर ने तो यहां तक कहा है कि पूरे जिले में चुनाव मेरे नाम पर लड़ा जा रहा है.
शहर में मंगलवार को भाजपा के धोद पंचायत समिति के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया. सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत में पार्टी के पंचायत चुनाव के जिला संयोजक प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि जिला प्रमुख का नाम पार्टी ने पहले से तय करके भेजा है. सबको पता है कि प्रेम सिंह के परिवार से जिला प्रमुख बनना है और हमारी पार्टी में यह विषय ही नहीं है.
पढे़ंः CM अशोक गहलोत ने Tweet कर कपिल सिब्बल को कोसा, कहा- कार्यकर्ताओं की भावनाओं को पहुंची ठेस
पूरे जिले में चुनाव ही मेरे नाम पर लड़ा जा रहा है. प्रेम सिंह बाजोर सीकर भाजपा के दिग्गज नेता है और नीमकाथाना से दो बार विधायक और प्रदेश में सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं. हालांकि सीकर जिला परिषद भाजपा का रहा है. इतनी आसान नहीं होगा, क्योंकि कांग्रेस के तीन जिला परिषद सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. इस कार्यक्रम में सांसद सुमेधानंद सरस्वती, जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी और किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रणवा भी मौजूद रहे.