सीकर. शहर में विकास कार्यों की मांग को लेकर और शहर की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर भाजपा पार्षदों ने गुरुवार को नगर परिषद में ही धरना दिया. पार्षदों का कहना है कि कई बार ज्ञापन देने के बाद भी उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा है.
सीकर नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि नए बोर्ड के गठन को डेढ़ साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन नगर परिषद ने एक भी नए कार्य की निविदा जारी नहीं की है. शहर में कोई भी नया विकास कार्य नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर पहले भी भाजपा के पार्षद कई बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
पढ़ें - संजीव प्रकाशन के ऑफिस में हुए तोड़फोड़ के मामले में 5 लोग गिरफ्तार
भाजपा पार्षदों का कहना है कि नगर परिषद जानबूझकर नई निविदाओं को रोक रहा है जिससे कि अपने चहेतों को समय-समय पर लाभ पहुंचाया जा सके. इसके साथ ही भाजपा पार्षदों का कहना है कि शहर में कई तरह की समस्याएं हैं उनकी तरफ भी नगर परिषद ध्यान नहीं दे रही है. समय पर नालियों की सफाई नहीं करवाई जा रही है और शहर की सफाई व्यवस्था भी चौपट हो चुकी है. भाजपा पार्षदों का कहना है कि अगर अब भी उनकी मांगों पर विचार नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा. धरने में सीकर शहर में भाजपा के सभी पार्षद शामिल हुए.