सीकर. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 3 दिन पहले सीकर की एक कार कंपनी में काम करने वाला मोहसिन नाम का युवक पैसे लेकर फतेहपुर के बेसवा गांव जा रहा था. फतेहपुर से बेसवा जाने वाली रोड पर उसका बैग गिर गया.
उसके ठीक पीछे बाइक पर चल रहे दूध बेचने वाले ने रोककर उसे बताया कि उसका बैग गिर गया है. इसपर वह वापस घूम कर आया तो उसे उसका बैग नहीं मिला. उसने फेरी लगाने वाले से भी पूछा तो उसने बैग मिलने से इनकार कर दिया.
पढ़ें- वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन....निजी स्कूल VS अभिभावक, जंग जारी है...
इस पर उसने फतेहपुर सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सबसे पहले फेरी लगाने वाले की पहचान की और उसे थाने लाकर पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में आरोपी सुरेश खटीक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और 18 लाख रुपए का बैग चोरी करने की बात स्वीकार की.
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से बैग भी बरामद कर लिया जिसमें पूरे पैसे मिल गए.