ETV Bharat / city

सीकर: फतेहपुर में लाठी भाटा जंग में 6 लोग घायल, आरोपी गिरफ्तार

सीकर के फतेहपुर में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद के चलते जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान करीब 6 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शांति भंग के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

सीकर न्यूज  फतेहपुर न्यूज  जमीनी विवाद  लाठी भाटा जंग  क्राइम न्यूज  Crime news  Lathi reflux war  Ground dispute  Fatehpur News  Sikar News
जमीनी विवाद में लाठी भाटा जंग
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 4:22 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 5:41 PM IST

फतेहपुर (सीकर). फतेहपुर सदर थाना इलाके में जमीनी विवाद में लाठी भाटा जंग हो गई, जिससे 6 लोगों को चोट आई है. सदर पुलिस थाना के एएसआई राजीव ने बताया, इलाके के ठिठावता पीरान गांव में दोनों पक्षों में जमीनी विवाद की सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची तो एक पक्ष के छह लोग घायल मिले. जिन्हें राजकीय धानुका अस्पताल के ट्रॉमा सेन्टर में पहुंचाया गया. जहां पर पांच लोगों का प्राथमिक उपचार करके छुट्टी दे दी गई.

जमीनी विवाद में लाठी भाटा जंग

वहीं एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे सीकर रेफर कर दिया गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने इनके साथ जमकर लाठी भाटा जंग हुई, जिसके चलते एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए, जिनमें से तीनों भाई और उनकी पत्नियां हैं. दूसरे पक्ष के लोगों के साथ बाहर से दूसरे लोग कैम्पर में सवार होकर आए थे, जिन्होंने इनके साथ मारपीट की और खेत के चारों तरफ की गई तारबंदी को उखाड़ कर ले गए और खेत में आग लगाकर चले गए. दोनों पक्षों के बीच कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था, लेकिन उसके बाद गांव के लोगों के हस्तक्षेप के चलते मामला सुलझ गया था.

यह भी पढ़ें: जमीनी विवाद के चलते व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

बता दें, प्रथम पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है, पुलिस की मिलीभगत से घटना को अंजाम दिया गया है. इसी कारण पुलिस को सूचना देने के बाद भी एक घण्टे तक नहीं पहुंची. वहीं पुलिस का कहना है कि सुबह सूचना मिली थी हो सकता है कि पांच दस मिनट तैयार होने में लग गए होंगे. थाने में दोनों की पक्षों की ओर से अभी तक मुदकमा दर्ज नहीं करवाया गया है. लेकिन पुलिस जगह-जगह दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है.

फतेहपुर (सीकर). फतेहपुर सदर थाना इलाके में जमीनी विवाद में लाठी भाटा जंग हो गई, जिससे 6 लोगों को चोट आई है. सदर पुलिस थाना के एएसआई राजीव ने बताया, इलाके के ठिठावता पीरान गांव में दोनों पक्षों में जमीनी विवाद की सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची तो एक पक्ष के छह लोग घायल मिले. जिन्हें राजकीय धानुका अस्पताल के ट्रॉमा सेन्टर में पहुंचाया गया. जहां पर पांच लोगों का प्राथमिक उपचार करके छुट्टी दे दी गई.

जमीनी विवाद में लाठी भाटा जंग

वहीं एक की हालत गंभीर होने के चलते उसे सीकर रेफर कर दिया गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने इनके साथ जमकर लाठी भाटा जंग हुई, जिसके चलते एक ही परिवार के छह लोग घायल हो गए, जिनमें से तीनों भाई और उनकी पत्नियां हैं. दूसरे पक्ष के लोगों के साथ बाहर से दूसरे लोग कैम्पर में सवार होकर आए थे, जिन्होंने इनके साथ मारपीट की और खेत के चारों तरफ की गई तारबंदी को उखाड़ कर ले गए और खेत में आग लगाकर चले गए. दोनों पक्षों के बीच कुछ दिन पहले भी विवाद हुआ था, लेकिन उसके बाद गांव के लोगों के हस्तक्षेप के चलते मामला सुलझ गया था.

यह भी पढ़ें: जमीनी विवाद के चलते व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या

बता दें, प्रथम पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है, पुलिस की मिलीभगत से घटना को अंजाम दिया गया है. इसी कारण पुलिस को सूचना देने के बाद भी एक घण्टे तक नहीं पहुंची. वहीं पुलिस का कहना है कि सुबह सूचना मिली थी हो सकता है कि पांच दस मिनट तैयार होने में लग गए होंगे. थाने में दोनों की पक्षों की ओर से अभी तक मुदकमा दर्ज नहीं करवाया गया है. लेकिन पुलिस जगह-जगह दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.