सीकर. कोरोना वायरस के खतरे के बीच सीकर से अभी तक राहत की खबर है कि जिले में अब तक 550 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. साथ ही जिले में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अभी तक कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है.
जिले में अब तक 2 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन वह दोनों ही सीकर में रहने वाले नहीं थे. एक व्यक्ति जो दुबई से आया था और उसे सीधा ही जयपुर में भर्ती कर लिया गया था वह पॉजिटिव आया था, लेकिन बाद में ठीक हो कर घर आ गया है.
पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने राजस्थान पुलिस को दी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
इसके साथ-साथ एक व्यक्ति जो जयपुर के रामगंज से नागौर के लिए पैदल निकला था वह पॉजिटिव पाया गया था. इनके अलावा सीकर में कोई भी पॉजीटिव केस नहीं आया है. सीमा चौधरी ने बताया कि जिले में 703 सैंपल लिए गए थे. जिनमें से 550 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. वहीं अब 151 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.
उन्होंने बताया कि जिले में अलग-अलग टीमें बनाकर अब तक 488961 घरों का सर्वे करवा चुके है. जिले में 17496 लोगों को अभी होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है और 1298 लोग संस्थागत क्वॉरेंटाइन में है. वहीं इसके साथ-साथ 37 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है.