सीकर. नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत गणेश्वर के कालीकाला के पास तेज रफ्तार डंपर ने एक 5 साल की बालिका को कुचल दिया. हादसे की सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों ने 3 घंटे रोड जाम कर प्रदर्शन किया.
जानकारी के अनुसार बुधवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने 5 साल की बच्ची को कुचल दिया. हादसे में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई. घायल बच्ची को नीमकाथाना के कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
प्राथमिक उपचार के बाद उसे जयपुर रैफर कर दिया. जयपुर में इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया. वहीं परिजनों ने डंपर मालिक को मौके पर बुलाने की और मुआवजे की मांग को लेकर करीब 3 घंटे रोड जाम कर प्रदर्शन किया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश कर मामला शांत करवाया. 5 साल की गोलू बासड़ी निवासी काली काला अपने ननिहाल आई हुई थी. ननिहाल में पड़ोस के घर से कुछ सामान लेकर रोड क्रॉस कर जा रही थी. तभी तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने बालिका को टक्कर मार दी. हादसे में बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सदर पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर डंपर जप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी.