सीकर. जिले की दादिया थाना पुलिस ने नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 10 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने नकली नोट लेकर जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. यह तीनों लोग झुंझुनू के रहने वाले हैं. प्रारंभिक तौर पर यह भी सामने आ रहा है कि यह पैसा हवाला कारोबार से भी जुड़ा हो सकता है, जिसमें असली की जगह नकली नोट दिए गए हैं.
दादिया थाना अधिकारी बृजेश तंवर ने बताया कि मंगलवार रात सूचना मिली कि एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर तीन लोग जंगलों की तरफ जा रहे थे, जिनके पास नकली नोट हैं. इस पर पुलिस ने नाकेबंदी कर गाड़ी को रुकवाया और उसकी तलाशी ली. इस दौरान गाड़ी में 10 लाख रुपए के नकली नोट मिले. इसके बाद पुलिस ने नोटों को जप्त किया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने जारी की Unlock 2.0 की गाइडलाइन, स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक रहेंगे बंद
गिरफ्तार किए गए आरोपी झुंझुनू के टाई गांव का रहने वाला असलम पुत्र साजिद खान, इसी गांव के रफीक पुत्र आमिर खान और मंडावा का रहने वाला रफीक पुत्र हाकम खान है. प्रारंभिक तौर पर जानकारी सामने आई है कि उनके किसी परिजन ने खाड़ी देशों से पैसा भेजा था और हवाला कारोबार के जरिए पैसा यहां आया था. वहीं इनको असली की जगह नकली नोट देने की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस अभी पूरा खुलासा नहीं कर रही है. बरामद किए गए सभी नोट 2 दो हजार रुपए के हैं.