सीकर. शहर कोतवाली पुलिस ने दिवाली से 1 दिन पहले ज्वेलर्स के साथ हुई लूट की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने ज्वेलर्स पर हमला किया था और लूट की कोशिश की थी, लेकिन ये बदमाश ज्वेलर्स के गहने लूटकर नहीं ले जा सके थे. जबकि उस वक्त ज्वेलर्स ने गहने लूटने की रिपोर्ट भी पुलिस को दी थी.
जानकारी के मुताबिक दिवाली से एक रात पहली ज्वेलर्स लोकेश सोनी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था. तभी रास्ते में बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उस पर हमला किया. हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया. उसने पुलिस को बताया था कि बदमाश उसका सोने से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.
ये पढ़ें: दोस्त ने PUBG खेलने के लिए फोन नहीं दिया, तो कर दी हत्या, नाबालिग डिटेन
पुलिस ने इस मामले में समीर कुरेशी और विशाल कुमावत नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों से वारदात में काम में ली गई बाइक भी जब्त की गई है. उन्होंने पुलिस पूछताछ में लूट के इरादे से ज्वेलर्स पर हमला करने की बात कबूल की है. लेकिन पुलिस का कहना है कि यह लोग उसका गहना नहीं ले जा पाए थे. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.