खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला थाना क्षेत्र में एटीएम से धोखाधड़ी से रुपये निकालने का मामला दर्ज हुआ है. चौकी प्रभारी हरदेवराम ने बताया कि लालचन्द वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसका भाई रोहित 20 तारीख को खंडेला में स्थित एयू बैंक के पास एटीएम पर पैसे निकालने गया था. जहां 2 हजार रुपये निकाल रहा था, लेकिन एटीएम से पैसे नहीं निकलने पर एटीएम पर पास खड़े व्यक्ति ने एटीएम ले लिया और 2 निकालकर रोहित को दे दिया.
यह भी पढ़ें- भाजपा संगठनात्मक चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी, अहम कार्यशाला सोमवार को
वह जल्दी में होने के कारण एटीएम लेना भूल गया. कुछ समय पश्चात ही खाते से 8 हजार, 5 हजार, 2 हजार तीन बार पैसे निकाले गए. जब रोहित से पूछा कि इतने पैसे क्यों निकाले है तब उसने 2 हजार ही निकालना बताया बैंक से इसकी जानकारी लेने पर पता चला कि पैसे एटीएम द्वारा ही निकाले गए हैं. पुलिस के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम कार्ड से छेड़छाड़ कर रुपये निकाल लिए है. सीसीटीवी के जरीए व्यक्ति की पहचान की जा रही है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.