नागौर. जिले के डेगाना थाना इलाके के आंतरोली गांव में शुक्रवार रात को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाथ समाज की यह महिला और उसका पति शाम को नशे में धुत होकर ट्रैक्टर पर जा रहे थे. उसके बाद रात को उसका शव मिला. इस घटना की जानकारी मिलने पर डेगाना थाना पुलिस और वृत्ताधिकारी नविता खोखर मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि किसी बात को लेकर शिवनाथ का उसकी पत्नी से झगड़ा भी हुआ था. पुलिस महिला के पति शिवनाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार आंतरोली गांव का निवासी शिवनाथ और उसकी पत्नी जमुना शाम को शराब के नशे में धुत होकर ट्रैक्टर पर कहीं जा रहे थे. तब ग्रामीणों ने दोनों को नशे की हालत में देखकर रुकवाया भी था. इसके बाद रात को महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला.
पढ़ें- बीकानेर में दुकान पर बैठे युवक की धारदार हथियार से हत्या
मामले की सूचना ग्रामीणों ने डेगाना थाना पुलिस को दी. डेगाना थानाधिकारी रूपाराम और वृत्ताधिकारी नविता खोखर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस शिवनाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले को लेकर डेगाना थानाधिकारी रूपाराम ने बताया कि जमुना नाम की महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. रूपाराम ने बताया कि पुलिस ने शव को डेगाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. इसके बाद ही महिला की मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है.