ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण को लेकर नागौर में वीकेंड कर्फ्यू लागू, बाजार पर विशेष निगरानी

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 10:45 PM IST

नागौर में 78 कोरोना के नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इस बीच नागौर में भी वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसको लेकर पुलिस-प्रशासन बाजार की निगरानी कर रही है.

Nagaur news, Weekend curfew
कोरोना संक्रमण को लेकर नागौर में वीकेंड कर्फ्यू लागू

नागौर. जिले में कोरोना के आंकडें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज कोरोना के 78 नए मामले सामने आने से जिले में 509 एकिटव मरीजों की संख्यां पहुंच गई हैं. अब तक 106 मरीजों की उपचार के दौरान हो चुकी मौत. राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी आदेशों की पालना में शुक्रवार शाम को जिला कलक्टर ने नागौर जिले में 59 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है. नागौर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू वीकेंड कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का शहर का दौरा कर औचक निरीक्षण किया. शहर के गांधी चौक, वल्लभ चैराहा, मूण्डवा चैराहा, मानासर चैराहा एवं रेलवे स्टेशन के दौरे के दौरान शहर की दुकानें एवं प्रतिष्ठान कर्फ्यू के समयानुसार बंद मिले.

पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने गांधी चैक के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से वार्ता में लोगों से अपील कि लोग कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में ही रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा वीकेंड कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जाएगी. इस दौरान अनावश्यक रूप से यदि कोई कर्फ्यू का उल्लघंन करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान भोजन एवं किराने का सामान, फल-सब्जियों की दुकानें, डेयरी एवं दुग्ध और पशुचारा की दुकानें नियमानुसार खुली रहेगी.

यह भी पढ़ें- कर्फ्यू के आदेश के बाद राजस्थान विवि के हॉस्टल्स से विद्यार्थी घर लौटने लगे

जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने बताया कि कोरोना के निरंतर बढ़ते प्रकोप और जनता को इस महामारी से बचाने के लिए वीकेंड कर्फ्यू के दौरान शनिवार और रविवार को भी कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य आम दिनों की तरह जारी रहेगा. 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण स्थल पर टीकाकरण के लिए आने-जाने की अनुमति होगी. इस दौरान शहर में आपातकालीन सेवाएं भी यथावत जारी रहेगी. मेडिकल दुकानें और चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सेवाओं को खुले रखने की अनुमति दी गई है.

नागौर. जिले में कोरोना के आंकडें लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आज कोरोना के 78 नए मामले सामने आने से जिले में 509 एकिटव मरीजों की संख्यां पहुंच गई हैं. अब तक 106 मरीजों की उपचार के दौरान हो चुकी मौत. राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी आदेशों की पालना में शुक्रवार शाम को जिला कलक्टर ने नागौर जिले में 59 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है. नागौर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू वीकेंड कर्फ्यू की व्यवस्थाओं का शहर का दौरा कर औचक निरीक्षण किया. शहर के गांधी चौक, वल्लभ चैराहा, मूण्डवा चैराहा, मानासर चैराहा एवं रेलवे स्टेशन के दौरे के दौरान शहर की दुकानें एवं प्रतिष्ठान कर्फ्यू के समयानुसार बंद मिले.

पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने गांधी चैक के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से वार्ता में लोगों से अपील कि लोग कर्फ्यू के दौरान अपने घरों में ही रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा वीकेंड कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जाएगी. इस दौरान अनावश्यक रूप से यदि कोई कर्फ्यू का उल्लघंन करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान भोजन एवं किराने का सामान, फल-सब्जियों की दुकानें, डेयरी एवं दुग्ध और पशुचारा की दुकानें नियमानुसार खुली रहेगी.

यह भी पढ़ें- कर्फ्यू के आदेश के बाद राजस्थान विवि के हॉस्टल्स से विद्यार्थी घर लौटने लगे

जिला कलक्टर डाॅ. सोनी ने बताया कि कोरोना के निरंतर बढ़ते प्रकोप और जनता को इस महामारी से बचाने के लिए वीकेंड कर्फ्यू के दौरान शनिवार और रविवार को भी कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य आम दिनों की तरह जारी रहेगा. 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण स्थल पर टीकाकरण के लिए आने-जाने की अनुमति होगी. इस दौरान शहर में आपातकालीन सेवाएं भी यथावत जारी रहेगी. मेडिकल दुकानें और चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सेवाओं को खुले रखने की अनुमति दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.