नागौर. 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि को देशभर में शहीद दिवस के रूप में मनाय गया. नागौर जिले में इस मौके पर श्रद्धांजलि और प्रार्थना सभाएं हुई. नागौर के जिला कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा हुई.
इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने दो मिनिट का मौन रखकर महात्मा गांधी को नमन किया और उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. जिसमें वक्ताओं ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी की लड़ाई अहिंसात्मक तरीके से लड़ी और आने वाली पीढ़ियों को भी सत्याग्रह की राह दिखाई. वक्ताओं ने कहा कि बापू का बताया रास्ता आज भी प्रासंगिक है.
यह भी पढ़ें- स्पेशल: श्रद्धा के फूलों को तरसती रही बापू की यह प्रतिमा
वक्ताओं ने यह भी कहा कि आज की युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलकर देश के नवनिर्माण में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए. इसके साथ ही जिलेभर की स्कूल-कॉलेजों, शिक्षण संस्थाओं और सरकारी कार्यालयों में भी महात्मा गांधी को नमन किया गया और दो मिनिट का मौन रखा गया.