कुचामन सिटी (नागौर). बस स्टेशन स्थित सेंट्रल बैंक में रुपये जमा करवाने के लिए आए मौलासर क्षेत्र के मेजर खान नाम के शख्स के 30 हजार 500 रुपये पर शातिरों ने हाथ साफ कर दिया. बैंक में पर्ची भरने के बाद मेजर खान ने जब अपने बैग में रुपये निकालने के लिए हाथ डाला तब मामले का खुलासा हुआ कि किसी ने उनके रुपये बैग में से चोरी कर लिए.
यह भी पढ़े: कृषि कानूनों पर SC की टिप्पणी महत्वपूर्ण और मार्मिक, अंतिम फैसले पर टिकी सबकी निगाहें : सचिन पायलट
घटना का पता चलते ही बैंक प्रबंधन के जरिये कुचामन पुलिस को सूचना दी गई. थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने सेंट्रल बैंक में आकर जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब पता चला कि मेजर खान के रुपये दो युवतियों ने योजनाबद्ध तरीके से पार किए है और रुपये चोरी करते ही दोनों युवतियां बैंक से फरार हो गई. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. कुचामन पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर दोनों युवतियों का पता लगाने में जुटी है.