ETV Bharat / city

नागौर पुलिस ने प्रतिबंधित दवा की खेप पकड़ी, अनुमानित कीमत 39 लाख - nagore news

नागौर में शनिवार को पुलिस ने नशीली दवाओं की खेप को पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया है. जब्त की गई दवाइयों की कीमत करीब 39 लाख रुपए है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

राजस्थान न्यूज, nagore news
नशीली दवाओं के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 7:20 PM IST

नागौर. नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नागौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नशीली दवाओं की बड़ी खेप ला रहे ट्रक को जब्त कर उसके चालक को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, जब्त की गई नशीली दवाओं की कीमत करीब 39 लाख रुपए आंकी जा रही है. सदर थाना पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

एसपी श्वेता धनकड़ ने बताया कि सदर थाना पुलिस की एक टीम शुक्रवार की रात जोधपुर रोड पर नाकाबंदी कर रही थी. इसी दौरान सामने से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. उसके चालक को रुकने का इशारा करने पर वो ट्रक छोड़कर भाग खड़ा हुआ. शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया.

नशीली दवाओं के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

जिसके बाद ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें करीब 9 किलो डोडा का चूरा मिला. इसके साथ ही कार्टन में नशीली दवाई की खेप भी मिली है. उन्होंने बताया कि इन कार्टन में टरमाडोल हाइड्रोक्लोराइड दवा की करीब 1 लाख 97 हजार 500 गोलियां मिली हैं. ये दवा प्रतिबंधित श्रेणी में आती है. जिसकी बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध है. पुलिस ने ट्रक चालक पंजाब निवासी तारा सिंह को गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पढ़ें- नागौरः हेल्थ सर्वे को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जाहिर की नाराजगी, अव्यवस्थाओं का लगाया आरोप

एसपी श्वेता धनकड़ का कहना है कि ये प्रतिबंधित दवा पंजाब से नागौर लाई जा रही थी. अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि यहां ये खेप किसके पास भेजी जानी थी. उनका कहना है कि इस संबंध में आगे अनुसंधान किया जा रहा है और इस धंधे से जुड़े लोगों के नाम सामने आने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि शराब और डोडा पोस्त की तस्करी के लिए नागौर जिले से गुजरने वाले हाईवे प्रमुख रास्ते माने जाते हैं और कई बड़ी कार्रवाई शराब और डोडा-पोस्त की तस्करी के मामले में नागौर पुलिस की ओर से की जा चुकी है. लेकिन नशीली दवा की तस्करी से जुड़ी यह पहली बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.

नागौर. नशीली दवाओं की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नागौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नशीली दवाओं की बड़ी खेप ला रहे ट्रक को जब्त कर उसके चालक को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, जब्त की गई नशीली दवाओं की कीमत करीब 39 लाख रुपए आंकी जा रही है. सदर थाना पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

एसपी श्वेता धनकड़ ने बताया कि सदर थाना पुलिस की एक टीम शुक्रवार की रात जोधपुर रोड पर नाकाबंदी कर रही थी. इसी दौरान सामने से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया. उसके चालक को रुकने का इशारा करने पर वो ट्रक छोड़कर भाग खड़ा हुआ. शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया.

नशीली दवाओं के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

जिसके बाद ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें करीब 9 किलो डोडा का चूरा मिला. इसके साथ ही कार्टन में नशीली दवाई की खेप भी मिली है. उन्होंने बताया कि इन कार्टन में टरमाडोल हाइड्रोक्लोराइड दवा की करीब 1 लाख 97 हजार 500 गोलियां मिली हैं. ये दवा प्रतिबंधित श्रेणी में आती है. जिसकी बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध है. पुलिस ने ट्रक चालक पंजाब निवासी तारा सिंह को गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पढ़ें- नागौरः हेल्थ सर्वे को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जाहिर की नाराजगी, अव्यवस्थाओं का लगाया आरोप

एसपी श्वेता धनकड़ का कहना है कि ये प्रतिबंधित दवा पंजाब से नागौर लाई जा रही थी. अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि यहां ये खेप किसके पास भेजी जानी थी. उनका कहना है कि इस संबंध में आगे अनुसंधान किया जा रहा है और इस धंधे से जुड़े लोगों के नाम सामने आने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि शराब और डोडा पोस्त की तस्करी के लिए नागौर जिले से गुजरने वाले हाईवे प्रमुख रास्ते माने जाते हैं और कई बड़ी कार्रवाई शराब और डोडा-पोस्त की तस्करी के मामले में नागौर पुलिस की ओर से की जा चुकी है. लेकिन नशीली दवा की तस्करी से जुड़ी यह पहली बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.