ETV Bharat / city

Special: यातायात नियम समझाने के लिए बनेगा ट्रैफिक पार्क, डेढ़ एकड़ भूमि पर होगा निर्माण - nagaur news

सड़क हादसों की बढ़ती रफ्तार के पीछे एक बड़ा कारण यातायात के नियम यानी ट्रैफिक रूल्स की जानकारी नहीं होना भी माना जाता है. ऐसे में अब बच्चों से लेकर बड़ों तक को यातायात के नियमों और संकेतों की जानकारी देने के लिए ट्रैफिक पार्क बनाया जाएगा. नागौर में इसके लिए करीब डेढ़ एकड़ जमीन की दरकार है. कैसा होगा ट्रैफिक पार्क और किस प्रकार से यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी. देखिए खास रिपोर्ट.

Traffic park will be built in Nagaur
नागौर में बनेगा ट्रैफिक पार्क
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 9:40 PM IST

नागौर. पार्क का नाम लेते ही बड़े-छोटे छायादार पेड़, फल-फूल से लदी पेड़ की शाखाएं और घास का हराभरा मैदान का चित्र सामने आने लगता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक का मन पार्क जाने को लेकर उत्साहित रहता है. लेकिन नागौर में एक ऐसा पार्क तैयार करने की योजना है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक को अनुशासन का पाठ पढ़ाएगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे अनूठे पार्क की जिसे ट्रैफिक पार्क नाम दिया गया है.

ट्रैफिक पार्क में समझाया जाएगा यातायात नियम

इस पार्क में पेड़ों की जगह लोहे के बड़े पोल लगे होंगे. इन पोल पर लगे बोर्ड में यातायात के नियमों के साथ ही सड़क संकेतक लगे होंगे. इस पार्क की सड़क पर भी ऐसे निशान बने होंगे जो आमतौर पर किसी शहर की सड़क या राजमार्ग पर बने होते हैं. यहां आने वाले बच्चे हों या बड़े सभी खेल-खेल में या घूमते-फिरते यातायात के नियमों के बारे में जान सकेंगे. दरअसल, ट्रैफिक पार्क बनाने का उद्देश्य आमजन, खास तौर से बच्चों को यातायात के नियमों और सड़क पर लगे संकेतकों की पूरी जानकारी देना है. ताकि वे आते जाते सड़कों पर उन नियमों का पालन कर सकें. इस जानकारी का वाहन चलाते समय भी वह ध्यान रख सकेंगे. ताकि यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता में बढ़ोतरी हो और हादसों पर भी लगाम लग सके.

Land to be seen for traffic park
ट्रैफिक पार्क के लिए देखी जा रही जमीन

यह भी पढ़ें: Special: सड़क पर दौड़ रही 'मौत', हादसों में रोज जान गंवा रहे हैं लोग

राज्य सरकार के बजट में की गई थी घोषणा

ट्रैफिक पार्क विकसित करने का मूल उद्देश्य यातायात नियमों और सड़क संकेतकों की जानकारी देकर सड़क हादसों में होने वाली जनहानि को कम करना है. नागौर जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी बताते हैं कि ट्रैफिक पार्क की संकल्पना राज्य सरकार की बजट घोषणा में की गई थी. इसके तहत हर जिला मुख्यालय पर एक ट्रैफिक पार्क का निर्माण होगा. अब सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद नागौर जिला मुख्यालय पर ट्रैफिक पार्क बनाने की कवायद तेज कर दी गई है. इसके लिए जिला मुख्यालय पर करीब डेढ़ एकड़ जमीन चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी इसका कुल बजट निर्धारित नहीं है. जमीन तय होने के बाद ही बजट फाइनल किया जाएगा.

Traffic rules will be told in the traffic park
ट्रैफिक पार्क में बताए जाएंगे ट्रैफिक रूल्स

10 दिन के भीतर जमीन मुहैया कराई जाएगी

जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी बताते हैं कि नगर परिषद को ट्रैफिक पार्क के लिए जमीन मुहैया करवाने के लिए पत्र व्यवहार किया गया है. इसके साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में यह मामला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के ध्यान में भी लाया गया है. उन्होंने 10 दिन के भीतर ट्रैफिक पार्क के लिए जमीन मुहैया करवाने का भरोसा दिलाया है. उनका कहना है कि नागौर में करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर ट्रैफिक पार्क का निर्माण किया जाएगा. यातायात नियमों और सड़क संकेतों की जानकारी व्यवहारिक रूप से दी जाएगी.

Accidents will be reduced due to knowledge of traffic rules
ट्रैफिक नियमों की जानकारी से कम होंगे हादसे

संकेतकों के बारे में दी जाएगी जानकारी

इस ट्रैफिक पार्क में संकेतों के जरिए यह समझाया जाएगा कि पीली, लाल या हरी बत्ती जलने पर क्या किया जाना चाहिए. सड़क पार करते समय या सड़क पर चलते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसके साथ ही सड़क के किनारे संकेतक लगाकर सड़क पर वैसी ही आकृति बनाई जाएगी, जैसी आमतौर पर राजमार्गों या सड़कों पर होती है. आमतौर पर देखने में आता है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आने वाले वयस्कों से भी जब किसी सड़क संकेतक के बारे में पूछा जाता है तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाते हैं.

यह भी पढ़ें: Special: सरकारी भवन की दीवारें और चौराहे देंगे कोरोना से बचाव के संदेश, मेवाड़ शैली में की जाएगी चित्रकारी

बच्चों को भी आमतौर पर यातायात के नियमों और सड़क संकेतों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है. इसका गंभीर परिणाम सड़क हादसों के रूप में सामने आता है. कई बार तो लोगों को जान से हाथ धोना पड़ जाता है. माना जा रहा है कि यह ट्रैफिक पार्क यातायात नियमों और सड़क संकेतकों की जानकारी के अभाव में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने में काफी मददगार साबित हो सकता है. हालांकि, परिवहन विभाग की ओर से समय-समय पर यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं. इसके साथ ही स्कूल और कॉलेज में जाकर भी विद्यार्थियों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी जाती है, लेकिन माना जा रहा है कि ट्रैफिक पार्क के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता में बढ़ोतरी होगी और हादसों में कमी आएगी.

बात अगर नागौर जिले की करें तो यहां सालभर में कई हादसे होते हैं. जिनमें सैकड़ों लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं और कितने ही लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. कई बार यातायात नियमों की सही जानकारी नहीं होना या सड़क संकेतकों की समझ नहीं होना भी हादसों का मुख्य कारण रहता है. ऐसे में ट्रैफिक पार्क में आकर ज्यादा से ज्यादा लोग यातायात के नियमों और सड़क संकेतकों के प्रति जागरूक हों और आम जीवन में इस जानकारी का उपयोग कर सके.

नागौर. पार्क का नाम लेते ही बड़े-छोटे छायादार पेड़, फल-फूल से लदी पेड़ की शाखाएं और घास का हराभरा मैदान का चित्र सामने आने लगता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक का मन पार्क जाने को लेकर उत्साहित रहता है. लेकिन नागौर में एक ऐसा पार्क तैयार करने की योजना है जो बच्चों से लेकर बड़ों तक को अनुशासन का पाठ पढ़ाएगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे अनूठे पार्क की जिसे ट्रैफिक पार्क नाम दिया गया है.

ट्रैफिक पार्क में समझाया जाएगा यातायात नियम

इस पार्क में पेड़ों की जगह लोहे के बड़े पोल लगे होंगे. इन पोल पर लगे बोर्ड में यातायात के नियमों के साथ ही सड़क संकेतक लगे होंगे. इस पार्क की सड़क पर भी ऐसे निशान बने होंगे जो आमतौर पर किसी शहर की सड़क या राजमार्ग पर बने होते हैं. यहां आने वाले बच्चे हों या बड़े सभी खेल-खेल में या घूमते-फिरते यातायात के नियमों के बारे में जान सकेंगे. दरअसल, ट्रैफिक पार्क बनाने का उद्देश्य आमजन, खास तौर से बच्चों को यातायात के नियमों और सड़क पर लगे संकेतकों की पूरी जानकारी देना है. ताकि वे आते जाते सड़कों पर उन नियमों का पालन कर सकें. इस जानकारी का वाहन चलाते समय भी वह ध्यान रख सकेंगे. ताकि यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता में बढ़ोतरी हो और हादसों पर भी लगाम लग सके.

Land to be seen for traffic park
ट्रैफिक पार्क के लिए देखी जा रही जमीन

यह भी पढ़ें: Special: सड़क पर दौड़ रही 'मौत', हादसों में रोज जान गंवा रहे हैं लोग

राज्य सरकार के बजट में की गई थी घोषणा

ट्रैफिक पार्क विकसित करने का मूल उद्देश्य यातायात नियमों और सड़क संकेतकों की जानकारी देकर सड़क हादसों में होने वाली जनहानि को कम करना है. नागौर जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी बताते हैं कि ट्रैफिक पार्क की संकल्पना राज्य सरकार की बजट घोषणा में की गई थी. इसके तहत हर जिला मुख्यालय पर एक ट्रैफिक पार्क का निर्माण होगा. अब सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद नागौर जिला मुख्यालय पर ट्रैफिक पार्क बनाने की कवायद तेज कर दी गई है. इसके लिए जिला मुख्यालय पर करीब डेढ़ एकड़ जमीन चिह्नित करने का काम शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी इसका कुल बजट निर्धारित नहीं है. जमीन तय होने के बाद ही बजट फाइनल किया जाएगा.

Traffic rules will be told in the traffic park
ट्रैफिक पार्क में बताए जाएंगे ट्रैफिक रूल्स

10 दिन के भीतर जमीन मुहैया कराई जाएगी

जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी बताते हैं कि नगर परिषद को ट्रैफिक पार्क के लिए जमीन मुहैया करवाने के लिए पत्र व्यवहार किया गया है. इसके साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में यह मामला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के ध्यान में भी लाया गया है. उन्होंने 10 दिन के भीतर ट्रैफिक पार्क के लिए जमीन मुहैया करवाने का भरोसा दिलाया है. उनका कहना है कि नागौर में करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर ट्रैफिक पार्क का निर्माण किया जाएगा. यातायात नियमों और सड़क संकेतों की जानकारी व्यवहारिक रूप से दी जाएगी.

Accidents will be reduced due to knowledge of traffic rules
ट्रैफिक नियमों की जानकारी से कम होंगे हादसे

संकेतकों के बारे में दी जाएगी जानकारी

इस ट्रैफिक पार्क में संकेतों के जरिए यह समझाया जाएगा कि पीली, लाल या हरी बत्ती जलने पर क्या किया जाना चाहिए. सड़क पार करते समय या सड़क पर चलते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसके साथ ही सड़क के किनारे संकेतक लगाकर सड़क पर वैसी ही आकृति बनाई जाएगी, जैसी आमतौर पर राजमार्गों या सड़कों पर होती है. आमतौर पर देखने में आता है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आने वाले वयस्कों से भी जब किसी सड़क संकेतक के बारे में पूछा जाता है तो वह ठीक से जवाब नहीं दे पाते हैं.

यह भी पढ़ें: Special: सरकारी भवन की दीवारें और चौराहे देंगे कोरोना से बचाव के संदेश, मेवाड़ शैली में की जाएगी चित्रकारी

बच्चों को भी आमतौर पर यातायात के नियमों और सड़क संकेतों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है. इसका गंभीर परिणाम सड़क हादसों के रूप में सामने आता है. कई बार तो लोगों को जान से हाथ धोना पड़ जाता है. माना जा रहा है कि यह ट्रैफिक पार्क यातायात नियमों और सड़क संकेतकों की जानकारी के अभाव में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने में काफी मददगार साबित हो सकता है. हालांकि, परिवहन विभाग की ओर से समय-समय पर यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं. इसके साथ ही स्कूल और कॉलेज में जाकर भी विद्यार्थियों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी जाती है, लेकिन माना जा रहा है कि ट्रैफिक पार्क के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता में बढ़ोतरी होगी और हादसों में कमी आएगी.

बात अगर नागौर जिले की करें तो यहां सालभर में कई हादसे होते हैं. जिनमें सैकड़ों लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं और कितने ही लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. कई बार यातायात नियमों की सही जानकारी नहीं होना या सड़क संकेतकों की समझ नहीं होना भी हादसों का मुख्य कारण रहता है. ऐसे में ट्रैफिक पार्क में आकर ज्यादा से ज्यादा लोग यातायात के नियमों और सड़क संकेतकों के प्रति जागरूक हों और आम जीवन में इस जानकारी का उपयोग कर सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.