ETV Bharat / city

नागौर: 3 महीने बाद भी बुजुर्ग महिला के हत्यारे पुलिस की पकड़ से दूर, परिजनों ने किया प्रदर्शन - eldery women murdered in nagaur

नागौर के मेड़ता में 3 महीने पहले एक बुजुर्ग महिला की हत्या हुई थी. लेकिन पुलिस अभी भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इसको लेकर मंगलवार को पीड़ित परिजनों ने एसपी कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

eldery women murdered,  eldery women murdered in nagaur
3 महीने बाद भी बुजुर्ग महिला के हत्यारे पुलिस की पकड़ से दूर
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 9:22 PM IST

नागौर. तीन महीने पहले मेड़ता सिटी में एक बुजुर्ग महिला की हत्या हो गई थी. लेकिन अभी भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिसके बाद परिजनों ने पैदल ही एसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई. मृतका के परिजन 7 सितंबर से अपने घर से पैदल ही एसपी कार्यालय के लिए निकले थे. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने 7 दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही थी लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

परिजनों ने न्याय नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री निवास तक मार्च निकालने की बात कही है

पढ़ें: विधायक खरीद-फरोख्त मामले में आरोपी संजय जैन को मिली जमानत

प्रजापति युवा शक्ति संगठन के लोगों ने भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए. इस दौरान युवाओं के साथ महिलाएं और बच्चे भी मौजूद रहे. प्रजापति युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण प्रजापति ने कहा कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. तीन महीने हो गए ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. परिजनों ने कहा कि छोटी देवी के हत्यारों को अगर गिरफ्तार नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च निकाला जाएगा.

एसीपी राजेश मीणा ने बताया कि 22 जून को छोटी देवी अपने घर से निकली थी. जिसके बाद वो वापस घर नहीं लौटी. 23 जून को छोटी देवी की लाश घर से 500 मीटर दूर मिली. मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सीसीटीवी में महिला घर से बाहर जाती हुई तो दिख रही है. लेकिन उसके बाद वो कहां गई, उसके साथ क्या हुआ. इसका पता नहीं चल सका है.

नागौर. तीन महीने पहले मेड़ता सिटी में एक बुजुर्ग महिला की हत्या हो गई थी. लेकिन अभी भी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिसके बाद परिजनों ने पैदल ही एसपी कार्यालय पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई. मृतका के परिजन 7 सितंबर से अपने घर से पैदल ही एसपी कार्यालय के लिए निकले थे. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने 7 दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही थी लेकिन 3 महीने बीत जाने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

परिजनों ने न्याय नहीं मिलने पर मुख्यमंत्री निवास तक मार्च निकालने की बात कही है

पढ़ें: विधायक खरीद-फरोख्त मामले में आरोपी संजय जैन को मिली जमानत

प्रजापति युवा शक्ति संगठन के लोगों ने भी पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगाए. इस दौरान युवाओं के साथ महिलाएं और बच्चे भी मौजूद रहे. प्रजापति युवा शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण प्रजापति ने कहा कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. तीन महीने हो गए ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. परिजनों ने कहा कि छोटी देवी के हत्यारों को अगर गिरफ्तार नहीं किया गया तो मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च निकाला जाएगा.

एसीपी राजेश मीणा ने बताया कि 22 जून को छोटी देवी अपने घर से निकली थी. जिसके बाद वो वापस घर नहीं लौटी. 23 जून को छोटी देवी की लाश घर से 500 मीटर दूर मिली. मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सीसीटीवी में महिला घर से बाहर जाती हुई तो दिख रही है. लेकिन उसके बाद वो कहां गई, उसके साथ क्या हुआ. इसका पता नहीं चल सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.