ETV Bharat / city

नागौर: तालाब में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत

नागौर जिले के डीडवाना इलाके के माणकसर गांव में तालाब में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत हो गई. इनमें एक लड़का और दो लड़कियां शामिल हैं.

माणकसर न्यूज, तीन भाई-बहनों की मौत, Manaksar News, Death of three siblings
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 7:40 PM IST

Updated : Aug 18, 2019, 8:32 PM IST

नागौर. जिलेभर में जहां एक तरफ शनिवार को हुई भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी. वहीं डीडवाना इलाके के माणकसर गांव के एक परिवार के लिए यही बारिश दुख का कारण बन गई. बता दें कि माणकसर गांव के एक तालाब में डूबने से खानाबदोश परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर तीनों शव बाहर निकाले. मौलासर थाना पुलिस ने तीनों के शव डीडवाना के बांगड अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

नागौर में तालाब में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत

जानकारी के अनुसार खानाबदोश परिवार मजदूरी और पशु चराने के सिलसिले में पिछले एक महीने से माणकसर गांव में रह रहा था. शनिवार को माता-पिता मजदूरी करने गए हुए थे. वहीं शनिवार शाम इनकी दो लड़कियां और एक लड़का पानी भरने तालाब पर गए थे, जहां डूबने से तीनों की मौत हो गई. पूरी रात बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की, इस दौरान परिजनों को पानी भरने के बर्तन तालाब में तैरते मिले. ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पानी में तलाशी शुरू की और तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला. बता दें कि यह परिवार मूल रूप से नजदीकी गांव खाखोली का रहने वाला था, लेकिन मजदूरी करने के लिए माणकसर गांव में था.

पढ़ें- जयपुरः बच्चा उठाने वाली गैंग का फेक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल

हादसे की जानकारी मिलने पर डीडवाना तहसीलदार दयानंद रुयल और मौलासर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच उसका जायजा लिया और बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी. बाद में पुलिस ने तीनों के शव डीडवाना के बांगड अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं डीडवाना तहसीलदार दयानंद रुयल ने बताया कि परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा.

नागौर. जिलेभर में जहां एक तरफ शनिवार को हुई भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी. वहीं डीडवाना इलाके के माणकसर गांव के एक परिवार के लिए यही बारिश दुख का कारण बन गई. बता दें कि माणकसर गांव के एक तालाब में डूबने से खानाबदोश परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई. ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर तीनों शव बाहर निकाले. मौलासर थाना पुलिस ने तीनों के शव डीडवाना के बांगड अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

नागौर में तालाब में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत

जानकारी के अनुसार खानाबदोश परिवार मजदूरी और पशु चराने के सिलसिले में पिछले एक महीने से माणकसर गांव में रह रहा था. शनिवार को माता-पिता मजदूरी करने गए हुए थे. वहीं शनिवार शाम इनकी दो लड़कियां और एक लड़का पानी भरने तालाब पर गए थे, जहां डूबने से तीनों की मौत हो गई. पूरी रात बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की, इस दौरान परिजनों को पानी भरने के बर्तन तालाब में तैरते मिले. ग्रामीणों को जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पानी में तलाशी शुरू की और तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला. बता दें कि यह परिवार मूल रूप से नजदीकी गांव खाखोली का रहने वाला था, लेकिन मजदूरी करने के लिए माणकसर गांव में था.

पढ़ें- जयपुरः बच्चा उठाने वाली गैंग का फेक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल

हादसे की जानकारी मिलने पर डीडवाना तहसीलदार दयानंद रुयल और मौलासर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच उसका जायजा लिया और बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी. बाद में पुलिस ने तीनों के शव डीडवाना के बांगड अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं डीडवाना तहसीलदार दयानंद रुयल ने बताया कि परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा.

Intro:नागौर में डीडवाना इलाके के माणकसर गांव में तालाब में डूबने से तीन भाई-बहनों की मौत हो गई। इनमें एक लड़का और दो लड़कियां शामिल हैं। घटना शनिवार शाम की है। लेकिन इसकी जानकारी परिजनों को रविवार को मिली। ग्रामीणों ने तीनों शव बाहर निकाले।Body:नागौर. जिलेभर में जहां एक तरफ शनिवार को हुई भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी। वहीं, डीडवाना इलाके के माणकसर गांव में रह रहे एक परिवार के लिए यही बारिश दुख का कारण बन गई। यहां तालाब में डूबने से खानाबदोश परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। ये तीनों सगे भाई-बहन थे। इनमें एक लड़का और दो लड़कियां शामिल है।
बताया जा रहा है कि एक खानाबदोश परिवार मजदूरी और पशु चराने के सिलसिले में पिछले एक महीने से माणकसर गांव में रह रहा था। शनिवार को माता-पिता मजदूरी करने गए हुए थे। इनकी दो लड़कियां और एक लड़का शनिवार शाम को पानी भरने तालाब पर गए थे। जहां डूबने से तीनों की मौत हो गई। रातभर जब बच्चे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने आसपास तलाश शुरू की। इस दौरान परिजनों को पानी भरने के बर्तन तालाब में तैरते मिले। इस पर ग्रामीणों ने पानी मे तलाशी शुरू की और तीनों बच्चों के शव बाहर निकाले। यह परिवार मूल रूप से नजदीकी गांव खाखोली का रहने वाला था। लेकिन मजदूरी करने के लिए अपना डेरा माणकसर में लगा रखा था। तीनों बच्चों में बसन्ती की उम्र 13 वर्ष, धन्नी की उम्र 11 साल और गांधी की उम्र 8 साल बताई जा रही है।Conclusion:हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंचे डीडवाना तहसीलदार दयानंद रुयल और मौलासर थाना पुलिस ने मौके का जायजा लिया और बच्चों के परिजनों को सांत्वना दी। बाद में पुलिस ने तीनों के शव डीडवाना के बांगड अस्पताल पहुंचाए। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। तहसीलदार का कहना है कि परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा।
…......

बाइट - दयानंद रुयल, तहसीलदार, डीडवाना।
Last Updated : Aug 18, 2019, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.