ETV Bharat / city

Threat Letter to Khinvsar MLA: नारायण बेनीवाल को मिला धमकी भरा पत्र, लिखा- तुम्हारा उल्टा समय चालू...बच सको तो बच लो - Rajasthan hindi news

खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल (Threat letter to Khinvsar MLA) को जान से मारे का धमकी भरा पत्र मिला है. बेनीवाल के घर पर पुलिस भी तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Threat to Khinvsar MLA Narayan Beniwal
नारायण बेनीवाल को मिली धमकी
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 4:24 PM IST

नागौर. खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल को जान से मारने का धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र एक लिफाफे (Threat letter to Khinvsar MLA) में भेजा गया है. विधायक के नागौर आवास पर उनके सफाईकर्मी को यह पत्र घर के बाहर ही पड़ा हुआ मिला. पत्र में विधायक नारायण बेनीवाल और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. जानकारी पर उनके आवास पर पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

'मिस्टर बेनीवाल तुम्हारा उल्टा समय चालू'
पत्र में लिखा है, 'मिस्टर नारायण बेनीवाल गाड़ी गायब होने वाले दिन से तुम्हारा उल्टा समय चालू हो गया है. अब अगर बच सको तो बच लेना, जल्दी ही काम तमाम करेंगे. देखते हैं अब कितने दिन तुम अपनी और अपने परिवार की हिफाजत कर पाते हो. पत्र के आखिरी में नाम की जगह लिखा है JAY SOPU. जो लिफाफा विधायक के घर मिला है उसपर एमएलए के घर का पूरा पता भी लिखा हुआ है.

पढ़ें. MLA Luxury Car Stolen: हनुमान बेनीवाल के भाई और आरएलपी एमएलए की लग्जरी कार चोरी

लॉरेन्स विश्नोई की गैंग से जुड़ा है JAY SOPU संगठन
JAY SOPU का लिंक लॉरेन्स विश्नोई की गैंग से है. यह लॉरेन्स विश्नोई गैंग का ही एक संगठन है. एक सप्ताह पहले उनकी गाड़ी चोरी होना और फिर धमकी भरा पत्र मिलना सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि नारायण बेनीवाल की गाड़ी जोधपुर के बोरुंदा से बरामद की गई थी और इसमें कई नकली नम्बर प्लेट भी मिली थी जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह गाड़ी अंतरराज्यीय गिरोह की ओर से उठाई गई थी, लेकिन अब धमकी भरा पत्र मिलने से इस मामले को बड़े आपराधिक गिरोह से जुड़े होने की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है.

पढ़ें.Threat To Kirorilal : किरोड़ीलाल मीणा को मिली धमकी, पत्र में लिखा...अब तेरा नंबर है

मुख्यमंत्री ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल का दो दिन पूर्व घर के बाहर से स्कार्पियो गाड़ी चोरी होने का मामला शांत नहीं हुआ था कि अब उनको और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है. राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मामले को गंभीरता से लिया है. सीएम गहलोत ने खुद विधायक नारायण बेनीवाल से फोन पर वार्ता की और सुरक्षा और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.

विधायक ने कही ये बात
विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि आज सुबह जब उनके घर के सफाई कर्मचारी को गेट के बाहर एक लिफाफा पड़ा मिला. वह लिफाफा लेकर उनके पास आया तो उसमें एक पत्र मिला. उन्होंने बताया कि पत्र में उन्हें और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. कहा कि उन्होंने सांसद हनुमान बेनीवाल से बात की है और उनको पूरे मामले कि जानकारी भी दी है. इधर नागौर सांसद को धमकी मिलने के बाद उनके घर के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

नागौर. खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल को जान से मारने का धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र एक लिफाफे (Threat letter to Khinvsar MLA) में भेजा गया है. विधायक के नागौर आवास पर उनके सफाईकर्मी को यह पत्र घर के बाहर ही पड़ा हुआ मिला. पत्र में विधायक नारायण बेनीवाल और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. जानकारी पर उनके आवास पर पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

'मिस्टर बेनीवाल तुम्हारा उल्टा समय चालू'
पत्र में लिखा है, 'मिस्टर नारायण बेनीवाल गाड़ी गायब होने वाले दिन से तुम्हारा उल्टा समय चालू हो गया है. अब अगर बच सको तो बच लेना, जल्दी ही काम तमाम करेंगे. देखते हैं अब कितने दिन तुम अपनी और अपने परिवार की हिफाजत कर पाते हो. पत्र के आखिरी में नाम की जगह लिखा है JAY SOPU. जो लिफाफा विधायक के घर मिला है उसपर एमएलए के घर का पूरा पता भी लिखा हुआ है.

पढ़ें. MLA Luxury Car Stolen: हनुमान बेनीवाल के भाई और आरएलपी एमएलए की लग्जरी कार चोरी

लॉरेन्स विश्नोई की गैंग से जुड़ा है JAY SOPU संगठन
JAY SOPU का लिंक लॉरेन्स विश्नोई की गैंग से है. यह लॉरेन्स विश्नोई गैंग का ही एक संगठन है. एक सप्ताह पहले उनकी गाड़ी चोरी होना और फिर धमकी भरा पत्र मिलना सियासी हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि नारायण बेनीवाल की गाड़ी जोधपुर के बोरुंदा से बरामद की गई थी और इसमें कई नकली नम्बर प्लेट भी मिली थी जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह गाड़ी अंतरराज्यीय गिरोह की ओर से उठाई गई थी, लेकिन अब धमकी भरा पत्र मिलने से इस मामले को बड़े आपराधिक गिरोह से जुड़े होने की सम्भावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है.

पढ़ें.Threat To Kirorilal : किरोड़ीलाल मीणा को मिली धमकी, पत्र में लिखा...अब तेरा नंबर है

मुख्यमंत्री ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल का दो दिन पूर्व घर के बाहर से स्कार्पियो गाड़ी चोरी होने का मामला शांत नहीं हुआ था कि अब उनको और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है. राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मामले को गंभीरता से लिया है. सीएम गहलोत ने खुद विधायक नारायण बेनीवाल से फोन पर वार्ता की और सुरक्षा और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.

विधायक ने कही ये बात
विधायक नारायण बेनीवाल ने कहा कि आज सुबह जब उनके घर के सफाई कर्मचारी को गेट के बाहर एक लिफाफा पड़ा मिला. वह लिफाफा लेकर उनके पास आया तो उसमें एक पत्र मिला. उन्होंने बताया कि पत्र में उन्हें और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है. कहा कि उन्होंने सांसद हनुमान बेनीवाल से बात की है और उनको पूरे मामले कि जानकारी भी दी है. इधर नागौर सांसद को धमकी मिलने के बाद उनके घर के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.