ETV Bharat / city

नागौरः बालिका सप्ताह के समापन पर प्रतिभाशाली बेटियों को दिया नगद पुरस्कार, शिक्षकों का भी सम्मान - राष्ट्रीय बालिका दिवस न्यूज

राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में नागौर जिले में मनाए जा रहे बालिका सप्ताह का सोमवार को समापन हुआ. इस मौके पर बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाली बेटियों को नकद पुरस्कार दिया गया. साथ ही उल्लेखनीय परिणाम देने वाले अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया.

Girl Week in Nagaur, नागौर न्यूज
बालिका सप्ताह के समापन पर प्रतिभाशाली बेटियों को किया सम्मानित
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 6:07 PM IST

नागौर. राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जिले में मनाए जा रहे बालिका सप्ताह का सोमवार को समापन हो गया. राजकीय कांकरिया स्कूल के सभागार में समापन समारोह हुआ. गत सत्र में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाली बेटियों को इस मौके पर नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

बालिका सप्ताह के समापन पर प्रतिभाशाली बेटियों को किया सम्मानित

पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही बेटियों को क्रमशः 21 हजार, 11 हजार और 5 हजार रुपये की राशि का पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर उत्कृष्ट परिणाम देने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडास की प्रधानाचार्य सुनीता महला और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल कुचामन सिटी की प्रधानाचार्य को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बालिकाओं ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी.

समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में नारी को पूजनीय माना गया है. गार्गी, मैत्रेयी जैसी विदुषी महिलाओं का नाम आज भी सम्मान के साथ लिया जाता है. उन्होंने अपने संबोधन में विद्वान मंडन मिश्र की पत्नी भारती और शास्त्रार्थ में उनके निर्णायक की भूमिका निभाने के प्रसंग का भी जिक्र किया और कहा कि हमारी संस्कृति में हमेशा से ही नारी का ऊंचा दर्जा रहा है.

पढ़ें- बानसूर: भाइयों ने पैसे लेकर नाबालिग बहन की 50 साल के बुजुर्ग से कराई शादी, मां ने प्रशासन से लगाई गुहार

साथ ही उन्होंने बालिकाओं से आह्वान किया कि वे लगन और मेहनत के दम पर अपना और परिवार के साथ ही देश और समाज का भी नाम रोशन करें. इसके साथ ही अभिभावकों से भी अपील की कि बिना किसी भेदभाव के बेटियों को भी उच्च शिक्षा दिलाएं. इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक वाजपेयी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक गोयल आदि ने भी विचार व्यक्त किए.

बता दें कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 21 से 27 जनवरी तक बालिका सप्ताह का आयोजन किया गया. जिसका आज समारोहपूर्वक समापन हुआ. इस सप्ताह के तहत सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए आमजन को जागरूक करने का अभियान चलाया गया था.

नागौर. राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जिले में मनाए जा रहे बालिका सप्ताह का सोमवार को समापन हो गया. राजकीय कांकरिया स्कूल के सभागार में समापन समारोह हुआ. गत सत्र में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाली बेटियों को इस मौके पर नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

बालिका सप्ताह के समापन पर प्रतिभाशाली बेटियों को किया सम्मानित

पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रही बेटियों को क्रमशः 21 हजार, 11 हजार और 5 हजार रुपये की राशि का पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर उत्कृष्ट परिणाम देने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडास की प्रधानाचार्य सुनीता महला और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल कुचामन सिटी की प्रधानाचार्य को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बालिकाओं ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी.

समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में नारी को पूजनीय माना गया है. गार्गी, मैत्रेयी जैसी विदुषी महिलाओं का नाम आज भी सम्मान के साथ लिया जाता है. उन्होंने अपने संबोधन में विद्वान मंडन मिश्र की पत्नी भारती और शास्त्रार्थ में उनके निर्णायक की भूमिका निभाने के प्रसंग का भी जिक्र किया और कहा कि हमारी संस्कृति में हमेशा से ही नारी का ऊंचा दर्जा रहा है.

पढ़ें- बानसूर: भाइयों ने पैसे लेकर नाबालिग बहन की 50 साल के बुजुर्ग से कराई शादी, मां ने प्रशासन से लगाई गुहार

साथ ही उन्होंने बालिकाओं से आह्वान किया कि वे लगन और मेहनत के दम पर अपना और परिवार के साथ ही देश और समाज का भी नाम रोशन करें. इसके साथ ही अभिभावकों से भी अपील की कि बिना किसी भेदभाव के बेटियों को भी उच्च शिक्षा दिलाएं. इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक वाजपेयी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक गोयल आदि ने भी विचार व्यक्त किए.

बता दें कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 21 से 27 जनवरी तक बालिका सप्ताह का आयोजन किया गया. जिसका आज समारोहपूर्वक समापन हुआ. इस सप्ताह के तहत सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए आमजन को जागरूक करने का अभियान चलाया गया था.

Intro:राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे बालिका सप्ताह का आज समापन हुआ। इस मौके पर बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाली बेटियों को नकद पुरस्कार दिया गया। जबकि उल्लेखनीय परिणाम देने वाले अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया।


Body:नागौर. राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे बालिका सप्ताह का आज समापन हो गया। राजकीय कांकरिया स्कूल के सभागार में समापन समारोह हुआ। गत सत्र में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक हासिल करने वाली बेटियों को इस मौके पर नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रही बेटियों को क्रमशः 21 हजार, 11 हजार और 5 हजार रुपए की राशि का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट परिणाम देने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडास की प्रधानाचार्य सुनीता महला और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल कुचामन सिटी की के प्रधानाचार्य को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं ने सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी।
समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर दिनेश कुमार यादव ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति में नारी को पूजनीय माना गया है। गार्गी, मैत्रेयी जैसी विदुषी महिलाओं का नाम आज भी सम्मान के साथ लिया जाता है। उन्होंने अपने संबोधन में विद्वान मंडन मिश्र की पत्नी भारती और शास्त्रार्थ में उनके निर्णायक की भूमिका निभाने के प्रसंग का भी जिक्र किया और कहा कि हमारी संस्कृति में हमेशा से ही नारी का ऊंचा दर्जा रहा है। उन्होंने बालिकाओं से आह्वान किया कि वे लगन और मेहनत के दम पर अपना और परिवार के साथ ही देश और समाज का भी नाम रोशन करे। इसके साथ ही अभिभावकों से भी अपील की कि बिना किसी भेदभाव के बेटियों को भी उच्च शिक्षा दिलाएं। इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ जवाहर चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक वाजपेयी, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अशोक गोयल आदि ने भी विचार व्यक्त किए।


Conclusion:आपको बता दें कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में 21 से 27 जनवरी तक बालिका सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसका आज समारोहपूर्वक समापन हुआ। इस सप्ताह के तहत सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए आमजन को जागरूक करने का अभियान चलाया गया था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.