नागौर. निसंतान महिला को एक हकीम ने शुक्रवार को दवाई देने के नाम पर नशीला पदार्थ खिला दिया था. जिसके बाद महिला बेहोश हो गई और हकीम ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया.
पढ़ेंः डूंगरपुर: देसी महुआ शराब के खिलाफ छापेमारी, 2 ठिकानों से 75 लीटर शराब जब्त
आरोपी हकीम ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से रुपए भी ऐंठे. जिससे परेशान होकर महिला ने नागौर थाने में मामला दर्ज करवाया. महिला थाने में दर्ज मुकदमे में पीड़िता के बयान सोमवार को न्यायालय के समक्ष पेश हुए हैं.
महिला थानें में दर्ज इस प्रकरण में जांच अधिकारी नागौर वृत्ताधिकारी विनोद कुमार ने जांच शुरू कर दी है. जांच अधिकारी सीओ नागौर ने घटनास्थल और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं. वृत्ताधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि विवाहिता ने महिला थाने मे दी गई रिपोर्ट के जरिए पुलिस काे बताया कि 2017 में उसकी शादी हुई थी और उसके दाे साल बाद भी संतान नहीं हाेने पर डाॅक्टर, नीम हकीम और अन्य कई जगहाें पर इलाज करवाया. इसी दौरान उसकी पहचान, नागौर निवासी रेहाना से हुई.
रेहाना ने अपने पति रिजवान को हकीम बताकर उससे मिलवाया. हकीम रिजवान ने इलाज से संतान पैदा होने की बात कही. हकीम रिजवान ने एक दिन पीड़ित विवाहिता को बुलाकर इलाज के नाम पर एक नशीली दवाई से बेहोश कर दिया. जिसके बाद अपने दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म किया.
पढ़ेंः सब्जियों के कैरेट की आड़ में गुजरात तस्करी की जा रही अवैध शराब जब्त
पीड़िता ने बताया की हकीम ने उसका वीडियाे भी बना लिया. इसके बाद लगातार पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपए ऐंठ लिए. सीओ विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी रिजवान, बरकत और एक अन्य आरोपी जुबैर के खिलाफ जांच शुरू की गई है. मामला दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार है.