नागौर. जिले के पांचौड़ी थाना क्षेत्र में बाइक सर्विस सेंटर पर दो दलित युवकों के साथ अमानवीय तरीके से यातनाएं देकर, मारपीट की गई थी. जिसको लेकर लगातार कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. साथ ही मामले की सुध लेने लगातार राजनेता नागौर पहुंच रहे हैं. इस बीच शनिवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष एल मुरूगन भी नागौर पहुंचे.
पढ़ें: पॉक्सो कोर्ट का अहम फैसला, चूरू की मासूम से दुष्कर्म मामले में अब 16 मार्च से रोजाना होगी सुनवाई
जहां उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक डॉ विकास पाठक से पांचौड़ी थाने में दर्ज दोनों मुकदमों में अब तक की गई कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी ली. साथ ही जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव से दोनों पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता के संबंध में विस्तार से चर्चा की.
पढ़ेंः नागौर प्रकरण के बाद अजमेर IG पर गिरी गाज, 3 IPS अधिकारियों के तबादले
मुरूगन ने बताया की नागौर पुलिस से दोनों मामलों की प्रगति की रिपोर्ट का अवलोकन किया जा रहा है. वहीं, पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद ही पत्रकारों को बताया जाएगा.