नागौर. हैदराबाद में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद हत्या करने के विरोध में पूरे देश में गुस्सा फूट पड़ा है. अब इसका विरोध नागौर में भी देखने को मिल रहा है. इस मामले को लेकर सोमवार को नागौर नगर परिषद के पूर्व उप सभापति रूपसिंह पवार ने भी बड़ा निर्णय ले लिया है.
रूपसिंह पंवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को ज्ञापन सौंपकर कहा कि जब तक हैदराबाद की महिला डॉक्टर के दुष्कर्मी और हत्यारों को फांसी की सजा नहीं मिलेगी, तब तक वे नंगे पांव घूमेंगे. पंवार ने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को 7 दिन में गिरफ्तार कर फांसी दी जाए. पंवार ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर दिनेश कुमार यादव को सौंपे ज्ञापन के दौरान अपने जूते भी प्रधानमंत्री को भेजने के लिए थैली में डालकर दिए हैं.
पढ़ेंः नागौर में स्टेयरिंग फेल होने के बाद तीन बार पलटी कार, पिता की मौत, बेटा घायल
पूर्व उप सभापति रूपसिंह पवार ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार महिला अपराधों की घटनाएं बढ़ रही है. जो हमारे लिए शर्मनाक है. इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए आरोपियों को तत्काल फांसी का प्रावधान करना पड़ेगा, तभी जाकर यह घटनाएं रुकेंगी.
इस मामले में बड़ा निर्णय लेते हुए पूर्व उप सभापति रूपसिंह पवार ने कहा कि वे तब तक अपने पैरों में चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे, जब तक महिला डॉक्टर से दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा नहीं हो जाती. उन्होंने कहा कि फांसी होने पर पीएम से जूते वापस मंगवाकर पहनेंगे.