डीडवाना (नागौर). जिले में इन दिनों सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. मंगलवार देर रात जसवंतगढ़ थाना इलाके में डीडवाना के चार युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई.
मुकुंदगढ़ हाइवे पर जसवंतगढ़ थाना इलाके के मीठड़ी के पास भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत हो गई. सीकर से डीडवाना आ रही स्विफ्ट कार की टक्कर ,सामने से आ रहे ट्रक से हो गई.
यह भी पढ़ें- 26/11 आतंकी हमला: जोधपुर में 11वीं बरसी पर शहीदों को किया गया नमन
हादसे में कार सवार डीडवाना के फतेहपुरी गेट निवासी चार युवकों में से तीन की मौके पर मौत हो गई. चौथे युवक को गंभीर हालत में डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों के काफी प्रयास करने के बाद भी युवक को बचाया नहीं जा सका. मरने वाले चारों युवकों की पहचान यूसुफ, आमिर , इरशाद और अफजल के रूप में हुई है, जो डीडवाना के फतेहपुरी गेट इलाके के रहने वाले थे और सीकर से मेडिकल जांच कराकर डीडवाना लौट रहे थे.
जानकारी मिलने पर वृत्ताधिकारी गणेशाराम और जसवंतगढ़ थानाधिकारी सुमन चौधरी मौके पर पहुंचे. डीडवाना में हादसे की खबर फैलते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया. बांगड़ अस्पताल में स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. चारों शव डीडवाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- लो-फ्लोर बसें 'यमराज' बनकर छीन रहीं परिवारों की खुशियां, पीड़ित परिजनों ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
नागौर जिले में इन दिनों जहां सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. अधिकारी हादसों के बाद कोई भी प्रयास करते नजर नहीं आ रहे. जिन जगह सड़क हादसे हाइवे पर देखने को मिल रहे हैं. उन पॉइंट को अब तक चयनित नहीं किया गया. पिछले साल करीब 500 से भी ज्यादा लोगों की सड़क हादसों में मौत हो चुकी है.