नागौर. कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मियों के साथ ही 108 और 104 एम्बुलेंस के कर्मचारी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. संक्रमित मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का मामला हो या लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन करने की बात हो. हर मामले में 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने बाकी कोरोना वारियर्स की तरह ही अपनी सेवा दी हैं.
बुधवार को 108 और 104 एम्बुलेंस के रीजनल मैनेजर नवनीत तिवाड़ी नागौर पहुंचे और एम्बुलेंस कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और उसका सम्मान किया. साथ ही जिले में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा कोरोना काल में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कि जिस मुस्तैदी के साथ जिले की सभी लोकेशन के एम्बुलेंसकर्मियों ने सेवा दी है, वह प्रशंसनीय है. वहीं, जिले के पुराना अस्पताल परिसर में नागौर, अलाय और बासनी लोकेशन के कर्मचारियों का सम्मान किया गया. इससे पहले मंगलवार को मेड़ता और गोटन में भी एम्बुलेंसकर्मियों को सम्मानित किया गया था.
108 एम्बुलेंस के नागौर जिला प्रबंधक राजेश पाटनी का कहना है कि जिले में 31 लोकेशन पर 108 एम्बुलेंस और 23 लोकेशन पर 104 एम्बुलेंस सेवा दे रही है. जिलेभर में दोनों एम्बुलेंस पर करीब 180 कर्मचारी कार्यरत हैं, जो कोरोना वारियर्स के रूप में सेवा दे रहे हैं.