नागौर. लॉकडाउन के दौरान बाहरी प्रदेशों से अपने घर पहुंचे प्रवासियों और विशिष्ट श्रेणी के लोगों को राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक आगामी 12, 13 व 14 जून को राशन वितरण किया जाना है. लेकिन कई राशन डीलरों की पोश मशीनें खराब होने से अब उनकी दिक्कतें बढ़ गई है. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में राशन वितरण के दौरान कई दिक्कतें सामने आ रही हैं.
दरअसल, नागौर में राशन डीलरों को जो पोश मशीनें दी गई हैं, वह काफी पुरानी होने के कारण सिरदर्द बनी हुई है. ये मशीनें कब खराब हो जाए, इसका कोई भरोसा नहीं है. इसके साथ ही मशीन ठीक कराने को लेकर राशन डीलरों को इन दिनों नागौर जिला मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
पढ़ें- नागौर जिले का बासनी गांव हुआ कोरोना मुक्त
राशन डीलरों का इस बारे में कहना है कि मशीन खराब होने के कारण राशन वितरण का कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है. ऐसे में राशन डीलरों को उपभोक्ताओं के आक्रोश का शिकार होना पड़ रहा है. उनका कहना है कि मशीन को जल्द दुरुस्त करवा कर देना चाहिए. आगामी 12, 13 और 14 जून को विशेष श्रेणी और प्रवासियों को गेहूं और दाल वितरण किया जाना प्रस्तावित है, ऐसे अव्यवस्था फैलने आशंका बनी हुई है.
इसके अलावा राशन डीलर संगठन से जुड़े पदाधिकारियों का कहना है कि उन्हें जो पोस मशीनें दी गई है, वह पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में दी गई थी जोकि 2G नेटवर्क से चलने वाले तकनीक पर आधारित थी. लेकिन वर्तमान में इंटरनेट के लिए 4G तकनीक काम में ली जा रही है, जो कि उनकी मशीन सपोर्ट नहीं कर रही है. ऐसे में उनकी मांग है कि उन्हें 4G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाली मशीन दी जाए, ताकि नेटवर्क को लेकर जो दिक्कत आती है, वह दूर हो सके.
पढ़ें- नागौर: विद्युत सप्लाई बनी परेशानी का सबब, विरोध प्रदर्शन करने के बाद आए कार्मिक
नागौर जिला रसद अधिकारी पार्थ सारथी ने बताया कि नागौर जिले में राशन डीलरों की पोस मशीन खराब होने की सूचना मिलती है. इसके साथ ही उन्होंने जिला मुख्यालय पर मशीनें दुरुस्त कराने की व्यवस्था की है. प्रवासियों और विशिष्ट श्रेणी के पात्र लोगों को राशन वितरण किया जाएगा और सरकारी अधिकारियों की मौजूदगी में गेहूं का वितरण होगा. इसके लिए जिला रसद विभाग तैयारियों में जुट गया है.