नागौर. जिले के कुचेरा कस्बे में शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय रामनिवास जी मिर्धा की 11 वीं पुण्यतिथि मिर्धा के समाधी स्थल पर मनाई गई. इस दौरान मिर्धा की याद में बनाए गए समाधि स्थल पर सुबह से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से लोगों की भीड़ आना शुरू हो गई. जिसके बाद उनके पौत्र रघुवेंद्र मिर्धा ने रामनिवास मिर्धा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और मिर्धा को नमन किया गया. इस दौरान नागौर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. सहदेव चौधरी, पौत्र रघुवेंद्र मिर्धा, स्व राजेन्द्र मिर्धा की पत्नी सहित कई जन प्रतिनिधि ने भी उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और मिर्धा को नमन किया.
इस दौरान कुचेरा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ों लोग समाधि स्थल पर पहुंचे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामनिवास जी मिर्धा को पुष्प अर्पित कर मिर्धा को श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया गया. बता दें कि मिर्धा एक छोटे से गांव में जन्म लेकर प्रदेश विधानसभा और संसद पहुंचे और अलग-अलग पदों पर रहते हुए देश और प्रदेश की जनता की सेवा की और किसानों और गरीबों के लिए काम किया.
मिर्धा ने प्रदेश और जिले की राजनीति में एक अलग मिशाल कायम की और अपनी छाप छोड़ी. आज पुण्यतिथि पर याद करते हुए पूर्व उपजिला प्रमुख डॉ. सहदेव चौधरी ने मिर्धा को नमन करते हुए उनके कृतित्व को याद करते हुए कहा कि रामनिवास मिर्धा ने अपने राजनीतिक जीवन में किसानों के लिए काम किया और उनके हक की लड़ाई लड़ी और अपने जीवन मे गरीब मजदूर और किसानों के लिए काम करते रहे.
पढ़ें- शराब पर सियासत! 'प्रदेश में पनप रहा जहरीली शराब का कारोबार, सरकार अंकुश लगाने में विफल'
इस दौरान उनके पौत्र रघुवेंद्र मिर्धा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामनिवास जी मिर्धा ने जो काम किए उन्हें नमन करने के लिए कुचेरा में उन्हें याद करने के लिए इकट्ठा होते है. उनके पौत्र रघुवेंद्र मिर्धा ने उन्हें एक स्वच्छ राजनीतिज्ञ बताते हुए कहा कि मिर्धा दलगत राजनीति से ऊपर उठे हुए थे. इस दौरान रामनिवास मिर्धा के राजनीति में योगदान को लेकर पूर्व उपजिला प्रमुख डॉ. सहदेव चौधरी ने कहा कि आज के समय मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामनिवास जी मिर्धा जैसे जननेता की प्रदेश और जिले की जनता को जरूरत है, जिससे जनता और प्रदेश की भलाई के लिए सच्चाई से काम कर सके.